1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी का लखनऊ दौरा आज – पूर्व पीएम वाजपेयी को समर्पित ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी का लखनऊ दौरा आज – पूर्व पीएम वाजपेयी को समर्पित ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी का लखनऊ दौरा आज – पूर्व पीएम वाजपेयी को समर्पित ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का करेंगे उद्घाटन

0
Social Share

नई दिल्ली, 24 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री और ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का दौरा करेंगे। पीएम मोदी दोपहर करीब 2:30 बजे लखनऊ में निर्मित भव्य ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी। उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “देश की महान विभूतियों की विरासत के सम्मान और संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में कल दोपहर बाद करीब 2.30 बजे लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ के उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा। यहां वाजपेयी जी के साथ ही डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की भव्य कांस्य प्रतिमाएं भी लगाई गई हैं। इसके साथ ही एक अत्याधुनिक संग्रहालय भी विकसित किया गया है, जहां राष्ट्र निर्माण में इन दूरदर्शी नेताओं के अमूल्य योगदान के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।”

230 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया 65 एकड़ क्षेत्र में फैला परिसर

उल्लेखनीय है कि ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ को एक राष्ट्रीय स्मारक और प्रेरणादायक परिसर के रूप में विकसित किया गया है। यह स्थल स्वतंत्र भारत के महान नेताओं के जीवन, आदर्शों और नेतृत्व को सम्मान देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यह परिसर लगभग 65 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और इसके निर्माण पर करीब 230 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसे एक स्थायी राष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित किया गया है, जो नेतृत्व मूल्यों, राष्ट्रीय सेवा, सांस्कृतिक चेतना और जन-प्रेरणा को बढ़ावा देगा।

‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ में स्थापित हैं इन विभूतियों की कांस्य प्रतिमाएं

इस परिसर की सबसे बड़ी विशेषता यहां स्थापित 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं हैं, जो डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्र निर्माण में योगदान का प्रतीक हैं। इसके साथ ही यहां कमल के आकार में बना एक आधुनिक संग्रहालय भी है, जो लगभग 98,000 वर्ग फीट क्षेत्र में फैला हुआ है। इस संग्रहालय में उन्नत डिजिटल और इमर्सिव तकनीक के माध्यम से भारत की राष्ट्रीय यात्रा और इन दूरदर्शी नेताओं की विरासत को प्रदर्शित किया गया है।

‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन नि:स्वार्थ नेतृत्व, सुशासन और राष्ट्र सेवा के आदर्शों को संरक्षित और प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code