1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. हरित ऊर्जा की राह पर भारतीय रेलवे : 2,626 स्टेशनों पर 898 मेगावाट सौर ऊर्जा का उपयोग
हरित ऊर्जा की राह पर भारतीय रेलवे : 2,626 स्टेशनों पर 898 मेगावाट सौर ऊर्जा का उपयोग

हरित ऊर्जा की राह पर भारतीय रेलवे : 2,626 स्टेशनों पर 898 मेगावाट सौर ऊर्जा का उपयोग

0
Social Share

नई दिल्ली, 17 दिसम्बर। भारतीय रेलवे ने स्वच्छ ऊर्जा के इस्तेमाल में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस वर्ष नवम्बर तक रेलवे ने अपने कामकाज के लिए 898 मेगावाट सौर ऊर्जा संयत्र शुरू कर दिए हैं। वर्ष 2014 में रेलवे सिर्फ 3.68 मेगावाट सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करती थी, जो अब बढ़कर 898 मेगावाट हो गया है। इस दौरान सौर ऊर्जा का उपयोग करीब 244 गुना बढ़ गया है।

रेलवे में 11 वर्षों के भीतर सौर ऊर्जा का उपयोग करीब 244 गुना बढ़ा

रेल मंत्रालय के अनुसार मौजूदा समय देश के 2,626 रेलवे स्टेशन सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे रेलवे के बिजली खर्च में कमी आ रही है और पर्यावरण को भी कम नुकसान हो रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में सौर ऊर्जा के उपयोग की रफ्तार और तेज हुई है। नवम्बर तक 318 नए रेलवे स्टेशन सौर ऊर्जा नेटवर्क से जोड़े गए हैं। इसके साथ ही सौर ऊर्जा का उपयोग करने वाले स्टेशनों की कुल संख्या 2,626 हो गई है।

629 मेगावाट सौर ऊर्जा का उपयोग ट्रेनों को संचालन में किया जा रहा

अब तक कुल शुरू किए गए संयत्रों में 629 मेगावाट सौर ऊर्जा का उपयोग ट्रेनों के संचालन में किया जा रहा है। इससे सीधे तौर पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों को बिजली मिलती है। बाकी 269 मेगावाट ऊर्जा का उपयोग स्टेशन की लाइट, वर्कशॉप, सर्विस बिल्डिंग और रेलवे कॉलोनियों के लिए किया जा रहा है।

रेलवे 2030 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने को प्रतिबद्ध

सौर ऊर्जा का यह संतुलित उपयोग सामान्य बिजली पर निर्भरता को कम करता है और रेलवे के कामकाज को ज्यादा बेहतर बनाता है। मंत्रालय के अनुसार, रेलवे स्टेशनों, इमारतों और रेलवे की जमीन पर लगाए गए सोलर प्लांट भारतीय रेलवे की बढ़ती बिजली जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। इससे ऊर्जा सुरक्षा मजबूत हो रही है और प्रदूषण कम करने में मदद मिल रही है। ऐसे कदम यह दिखाते हैं कि भारतीय रेलवे 2030 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

वंदे भारत एक्सप्रेस ने भारत में रेल यात्रा की परिभाषा बदल दी है

इस बीच, भारतीय रेलवे की वंदे भारत एक्सप्रेस ने फरवरी, 2019 में शुरू होने के बाद से भारत में रेल यात्रा की परिभाषा बदल दी है। आज देश के बड़े शहरों को जोड़ने वाली 164 वंदे भारत ट्रेन सेवाएं चल रही हैं।

ये ट्रेनें यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करती हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस की लोकप्रियता इस बात से समझी जा सकती है कि 2019 से अब तक 7.5 करोड़ से ज्यादा यात्री इस हाईटेक ट्रेन में सफर कर चुके हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code