1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. FIH हॉकी जूनियर पुरुष विश्व कप : मेजबान भारत सेमीफाइनल में, बेल्जियम को पेनाल्टी शूटआउट में शिकस्त दी
FIH हॉकी जूनियर पुरुष विश्व कप : मेजबान भारत सेमीफाइनल में, बेल्जियम को पेनाल्टी शूटआउट में शिकस्त दी

FIH हॉकी जूनियर पुरुष विश्व कप : मेजबान भारत सेमीफाइनल में, बेल्जियम को पेनाल्टी शूटआउट में शिकस्त दी

0
Social Share

चेन्नई, 5 दिसम्बर। भारतीय टीम ने शुक्रवार को यहां बेल्जियम के खिलाफ निर्धारित समय के आखिरी मिनट में गोल गंवाने के बाद पेनाल्टी शूटआउट में गोलकीपर प्रिंस दीप सिंह के शानदार प्रदर्शन के दम पर 4-3 (2-2) की रोमांचक जीत से FIH हॉकी जूनियर पुरुष विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

भारत की अब जर्मनी से होगी टक्कर

भारत का सामना अब सात दिसम्बर को जर्मनी से होगा जबकि स्पेन की भिड़ंत अर्जेंटीना से होगी। मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में आज ही खेले गए अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जर्मनी ने 2-2 की बराबरी के बाद पेनाल्टी शूटआउट में फ्रांस को 3-1 से शिकस्त दी जबकि अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को 1-0 और स्पेन ने न्यूजीलैंड को 4-3 से परास्त किया।

शूटआउट में भारत के लिए शारदानंद तिवारी ने ठोके 3 गोल

भारत बनाम बेल्जियम मुकाबले की बात करें तो निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर था। भारतीय टीम को आखिरी सीटी बजने से एक मिनट पहले कोताही बरतने का खामियाजा भुगतना पड़ा और रोजे नैथन के गोल की मदद से बेल्जियम ने मैच को शूटआउट तक खींच दिया। शूटआउट में भारत के लिए शारदानंद तिवारी ने तीन (पेनाल्टी स्ट्रोक पर) और अंकित पाल ने एक गोल किया जबकि बेल्जियम के लिए हुजो लाबुशेरे, जी हाआक्स और चार्ल्स एल ने गोल दागे।

कप्तान रोहित ने तीसरे क्वार्टर में अंत में भारत को बराबरी दिलाई

इससे पहले मैच में 45वें मिनट तक बेल्जियम ने अपनी सटीक पासिंग और गेंद पर नियंत्रण से भारत को दबाव में रखा, लेकिन तीसरे क्वार्टर में कप्तान रोहित ने आखिरी मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर जैसे ही बराबरी का गोल दागा, मैच की तस्वीर बदल गई। खचाखच भरे मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में मानो उत्साह का संचार हो गया। इससे दो मिनट पहले मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर रोहित का प्रयास नाकाम रहने से मिली निराशा भी दूर हुई। बेल्जियम को आखिरी मिनट में लगातार तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारतीय डिफेंस ने इस बार कोई चूक नहीं की।

शारदानंद ने अंतिम क्वार्टर में बढ़त दिलाई, बेल्जियम के रोज ने स्कोर बराबर किया

चौथे क्वार्टर की शुरुआत बेल्जियम ने काफी आक्रामक की और पहले ही मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन बढत नहीं बना सकी । भारत को जवाबी हमले में 48वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला और शारदानंद तिवारी ने जैसे ही भारत को बढत दिलाई, पूरा स्टेडियम ’इंडिया इंडिया’ के शोर से गूंज उठा। यह इत्तेफाक ही है कि शारदानंद के निर्णायक गोल की मदद से ही भारतीय जूनियर टीम भुवनेश्वर में चार वर्ष पहले हुए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में इसी प्रतिद्वंद्वी को एक गोल से हराकर अंतिम चार में पहुंची थी। फिलहाल आखिरी मिनट में रोजे ने गोल कर बेल्जियम को बराबरी दिलाने के साथ मुकाबला शूटआउट में पहुंचाया।

पहले क्वार्टर में कोर्नेज के गोल से बेल्जियम ने बढ़त बना ली थी

इससे पहले शुरुआती क्वार्टर में भारत को छठे ही मिनट में गोल करने का सुनहरा मौका मिला, लेकिन मनमीत के शॉट को बेल्जियम के गोलकीपर ने बचा लिया। मेजबान टीम को चार मिनट बाद पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन शारदानंद का प्रयास नाकाम रहा। दूसरी ओर बेल्जियम टीम ने जवाबी हमला करने में देर नहीं की और इसका फायदा मिला, जब 13वे मिनट में कोर्नेज ने शानदार फील्ड गोल कर टूर्नामेंट में अब तक कोई चुनौती नहीं झेलने वाले भारतीय डिफेंस की कलई खोल दी।

पहले क्वार्टर में बेल्जियम के पास एक गोल की बढत थी। भारत को 24वें मिनट में बराबरी का मौका मिला, लेकिन सौरभ आनंद कुशवाहा बाईं ओर से मिले पास को पकड़ नहीं सके। भारत को अगले ही मिनट मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर वैरिएशन से भी कामयाबी नहीं मिल सकी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code