यूपी : मथुरा में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रसत, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, आगरा-दिल्ली रेल रूट प्रभावित
मथुरा, 21 अक्टूबर। दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर वृंदावन-आझई सेक्शन के बीच जैंत इलाके में मंगलवार की रात कोयले से लदी मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के कारण दिल्ली-आगरा अप और डाउन ट्रैक पर यातायात बाधित हो गया और एक दर्जन ट्रेनों को जहां का तहां रोक दिया गया। देर रात तक अप ट्रैक बाधित था, जबकि डाउन ट्रैक की गाड़ियों को चौथी लाइन से साढ़े दस बजे के बाद गुजारा जाने लगा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मथुरा की ओर से दिल्ली जा रही मालगाड़ी रात करीब साढ़े नौ बजे जैंत इलाके में वृंदावन-आझई सेक्शन में पहुंची, तभी उसकी 12 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे के बाद अप और डाउन ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया। हादसा इतना जबर्दस्त था कि डिब्बे आड़े-तिरछे हो गए। हादसे की जानकारी होने पर आगरा से दुर्घटना राहत ट्रेन को रवाना किया गया। देर रात रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके थे।
Major #Derailment happened between Mathura-Vrindavan Section in #AgraDivision, North Central Railway (#NCR)
12 BOXN loaded wagon derailed
PMRG Spl.
Details awaited..@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @PMOIndia @GMNCR1 @DRM_Agra @BureauChiefNCR @VijaiShanker5 @AmitJaitly5 @kkgauba pic.twitter.com/dPRwwM9V5o— RAILWHISPERS (@Railwhispers) October 21, 2025
दुर्घटना के बाद शताब्दी, पंजाब मेल, नंदा देवी एक्सप्रेस, मेवाड़ एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति सहित एक दर्जन से ज्यादा अप व डाउन रूट की गाड़ियों को मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट सहित अन्य स्टेशनों पर ही रोक दिया गया। देर रात तक सैकड़ों यात्री इन ट्रेनों में फंसे हुए थे।
हालांकि रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रात साढ़े दस बजे के बाद दिल्ली की ओर जाने वाले डाउन ट्रैक के लिए चौथी लाइन से ट्रेनों को गुजारने का काम शुरू हो गया था, लेकिन इसके बाद भी काफी ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हुई थीं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अभी दुर्घटना के विषय में कोई जानकारी नहीं दी जा सकती। टीमें मौके पर कार्य कर रही हैं। ट्रैक सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैं। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं।
हेल्पलाइन नंबर
- मथुरा – 0565-2402008, 0565- 2402009
- आगरा कैंट – 0562- 2460048, 0562- 2460049
- धौलपुर – 0564-2224726
