1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ICC महिला विश्व कप क्रिकेट : भारत की लगातार तीसरी हार, 4 रनों की रोमांचक जीत से इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में
ICC महिला विश्व कप क्रिकेट : भारत की लगातार तीसरी हार, 4 रनों की रोमांचक जीत से इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में

ICC महिला विश्व कप क्रिकेट : भारत की लगातार तीसरी हार, 4 रनों की रोमांचक जीत से इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में

0
Social Share

इंदौर, 19 अक्टूबर। अंग्रेज बल्लेबाज हीथर नाइट के शतकीय प्रहार (109 रन, 91 गेंद, एक छक्का, 15 चौके) से उपजे दबाव के सामने स्मृति मंधाना (88 रन, 94 गेंद, आठ चौके), कप्तान हरमनप्रीत कौर (70 रन, 70 गेंद, 10 चौके) और दीप्ति शर्मा (50 रन, 57 गेंद, पांच चौके) ने मेजबानों को लक्ष्य तक पहुंचाने की भरसक कोशिश की। लेकिन अंतिम गेंद तक खिंची ICC महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट की इस रोमांचक कश्मकश में भारत को चार रनों के नजदीकी अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

भारत को सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए अंतिम दोनों मैच जीतने ही होंगे

आठ टीमों की राउंड रॉबिल लीग में शुरुआत दो मैच जीतने के बाद भारत की यह लगातार तीसरी पराजय थी जबकि इंग्लैंड (पांच मैचों में नौ अंक) ने इस जीत से सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। ऑस्ट्रेलिया (पांच मैचों में नौ अंक) और दक्षिण अफ्रीका (पांच मैचों में आठ अंक) की टीमें अंतिम चार में पहले ही जगह सुनिश्चित कर चुकी हैं।

पिछले दो मैचों में क्रमशः दक्षिण अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया से भी पराजय झेलने वाला भारत (पांच मैचों में चार अंक) अब ‘करो या मरो’ की स्थिति में पहुंच गया है और उसे अंतिम सेमीफाइनल स्थान हासिल करने के बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। इस क्रम में गुरुवार (23 अक्टूबर) को भारत का सामना न्यूजीलैंड (पांच मैचों में चार अंक) से होगा जबकि 26 अक्टूबर को उसके सामने बांग्लादेश (पांच मैचों में दो अंक) होगा। अंतिम दो टीमों क्रमशः श्रीलंका और पाकिस्तान के खाते में बराबर दो-दो अंक हैं।

हीथर ने जड़ा शतक, स्मृति, हरमनप्रीत व दीप्ति के अर्धशतकीय प्रयास निरर्थक

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरा इंग्लैंड ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ नाइट के शतक और ओपनर एमी जोंस (56 रन, 68 गेंद, आठ चौके) की अर्धशतकीय पारी के सहारे अच्छी शुरुआत पाने के बावजूद आठ विकेट पर 288 रनों तक जाकर ठहर गया। जवाबी काररवाई में मंधाना, हरमनप्रीत व दीप्ति की अर्धशतकीय कोशिशों के बावजूद भारत 50 ओवरों में छह विकेट पर 284 रनों तक पहुंच सका।

दीप्ति का हरफनमौला प्रदर्शन, अमनजोत व स्नेह टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सकीं

दीप्ति को देखें तो उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन गेंदों से 51 रन देकर चार विकेट लेने के बाद अर्धशतक भी जड़ा। लेकिन इस हरफनमौला के प्रदर्शन के बावजूद वह टीम को जीत तक नहीं ले जा सकीं। दीप्ति लौटीं तो भारत को 19 गेंदों पर 27 रन बनाने थे और टीम ऐसी स्थिति में थी, जब उसे अंतिम ओवर में 14 रनो की दरकार थी। लेकिन अंग्रेज गेंदबाजों ने संयम बनाए रखा और अंतिम गेंद पर चौका जडने वालीं अमनजोत कौर (नाबाद 18 रन, 15 गेंद, दो चौके) व स्नेह राणा (नाबाद 10 रन, नौ गेंद, एक चौका) टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सकीं।

स्मृति व हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट पर की तेज 125 रनों की भागीदारी

दरअसल, चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते वक्त भारतीय टीम ने 10वें ओवर तक सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल (छह रन, 14 गेंद, एक चौका) और हरलीन देओल (24 रन, 31 गेंद, पांच चौके) के विकेट गंवा दिए थे (2-42)। लेकिन इसके बाद हरमनप्रीत व मंधाना ने तीसरे विकेट के लिए 122 गेंदों पर 125 रन की शतकीय साझेदारी निभाने के साथ भारत को मुकाबले में लौटा दिया।

मंधाना के साथ दीप्ति ने भी की 67 रनों की साझेदारी

अंग्रेज कप्तान नटाली साइवर ब्रंट (2-47) ने हरमनप्रीत को बैकवर्ड प्वॉइंट पर खड़ीं लैंब के हाथों कैच कराने के साथ यह बहुमूल्य भागीदारी तोड़ी। लेकिन मंधाना डटी रहीं और उन्होंने दीप्ति के साथ चौथे विकेट के लिए 66 गेंदों पर 67 रनों की भागीदारी कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा।

लिंसी स्मिथ ने 42वें ओवर में जब मंधाना का शिकार किया (4-234) तो लग रहा था कि दीप्ति टीम को लक्ष्य तक पहुंचा देंगी। लेकिन ऋचा घोष (आठ रन) व दीप्ति लगातार ओवरों में लौट गईं (6-262)। फिर अमनजोत व स्नेह राणा के प्रयास दल को लक्ष्य तक पहुंचाने में नाकाम रहे।

ब्यूमोंट व एमी जोंस ने पहले विकेट पर जोड़े 77 रन

इससे पहले इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज और ब्यूमोंट (22 रन, 43 गेंद, दो चौके) ने इस टूर्नामेंट में पहली बार शुरुआती 10 ओवर सफलतापूर्वक खेले और पहले विकेट के लिए जोंस संग 77 रनों की साझेदारी की। अंततः कप्तान हरमनप्रीत 15 ओवरों बाद अनुभवी ऑफ स्पिनर को पहली बार आक्रमण में लगया तो उन्होंने अपने पहले ही ओवर में ब्यूमोंट के रूप में अपना 150वां शिकार किया और फिर एमी को भी लौटा दिया (2-98)।

नाइट व साइवर-ब्रंट के बीच तीसरे विकेट पर 113 रनों की साझेदारी

लेकिन अपने 300वें अंतरराष्ट्रीय मैच में तूफानी अंदाज दिखाने वालीं नाइट ने शानदार स्ट्राइक रोटेट की और कप्तान साइवर-ब्रंट (38 रन, 49 गेंद, चार चौके) संग 106 गेंदों पर 113 रनों की साझेदारी कर दी। नाइट ने इस क्रम में अपना तीसरा वनडे शतक और महिला वनडे में अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। हालांकि वामहस्त स्पिनर श्री चरणी (2-68) ने 39वें ओवर में 211 के स्कोर पर साइवर-ब्रंट को आउट किया और इसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी दबाव में बिखर गई।

स्कोर कार्ड

पारी के 45वें ओवर में स्नेह राणा के सटीक थ्रो पर नाइट के रन आउट होने से इंग्लैंड की बल्लेबाज अचानक दबाव में गईं। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि अंतिम 33 गेंदों पर 39 रनों के भीतर छह विकेट गिर गए। इनमें दीप्ति ने पारी के अंत में एम्मा लैम्ब (11) और एलिस कैप्सी (दो रन) को भी आउट किया और किसी वनडे विश्व कप मैच में अब तक के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को अंजाम दिया।

सोमवार का मैच : श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (मुंबई), अपराह्न तीन बजे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code