1. Home
  2. कारोबार
  3. दीपोत्सव से पहले शेयर बाजार में धूम-धड़ाका, सेंसेक्स 4 माह के उच्चतम स्तर पर, निफ्टी 25600 के पार जाकर लौटा
दीपोत्सव से पहले शेयर बाजार में धूम-धड़ाका, सेंसेक्स 4 माह के उच्चतम स्तर पर, निफ्टी 25600 के पार जाकर लौटा

दीपोत्सव से पहले शेयर बाजार में धूम-धड़ाका, सेंसेक्स 4 माह के उच्चतम स्तर पर, निफ्टी 25600 के पार जाकर लौटा

0
Social Share

मुंबई, 16 अक्टूबर। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से वैश्विक बाजारों में तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से भारतीय शेयर बाजार ने दीपोतसव से पहले जबर्दस्त तेजी देखी और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 862 अंकों की उछाल से 83,000 का स्तर पार करते हुए जहां चार  माह के उच्चतम स्तप पर पहुंच गया वहीं एनएसई निफ्टी 268 अंकों की मजबूती से 25,600 का स्तार पार करने के बाद लौटा।

सेंसेक्स 862.23 अंकों की उछाल से 83,467.66 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 862.23 अंक यानी 1.04 प्रतिशत चढ़कर 83,467.66 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,010.05 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 22 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए और सात में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी 261.75 अंकों की मजबूती से 25,585.30 पर रुका

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 261.75 अंक यानी 1.03 प्रतिशत बढ़कर 25,585.30 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 230.50 अंकों की उछाल से 25,600 का स्तर पार कर 25,625.40 अंक तक जा पहुंचा था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 43 के शेयरों में मजबूती दिखी जबकि सात कमजोरी के साथ बंद हुए। छोटी कम्पनियों का बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.47 प्रतिशत और मझोली कंपनियों से जुड़ा मिडकैप 0.29 प्रतिशत चढ़ा।

निवेशकों की संपत्ति में 3.09 लाख करोड़ की वृद्धि

बाजार में चौतरफा हरियाली के बीच बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन गुरुवार को 463.78 लाख करोड़ से बढ़कर 466.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, इस प्रकार BSE में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप करीब 3.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ा। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.09 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।

कोटक महिंद्रा बैंक में सबसे ज्यादा 2.67 प्रतिशत की तेजी

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में कोटक महिंद्रा बैंक में सबसे ज्यादा 2.67 प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा टाइटन, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, इटर्नल और इंफोसिस के स्टॉक नुकसान में में रहे।

सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी एफएमसीजी में 2 फीसदी की तेजी

सेक्टोरल इंडेक्स में लगभग सभी खंड सकारात्मक रहे। इनमें  निफ्टी एफएमसीजी ने सर्वाधिक 2 प्रतिशत की तेजी देखी। वहीं निफ्टी रियल्टी में 1.90 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.48 प्रतिशत, निफ्टी बैंक में 1.27 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.14 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 1.12 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.14 प्रतिशत, निफ्टी बैंक में 1.10 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया कंज्यूमर में 1.09 प्रतिशत और निफ्टी इंफ्रा में 0.85 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.44% की गिरावट रही, जो लाल निशान में बंद होने वाला इकलौता सेक्टर रहा।

डीआईआई ने 4,650.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 68.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 4,650.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.57 प्रतिशत बढ़कर 62.26 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code