1. Home
  2. राज्य
  3. रेलवे का बड़ा फैसला : त्योहारों के चलते 13 दिन तक दिल्ली-NCR के स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, जानें वजह
रेलवे का बड़ा फैसला : त्योहारों के चलते 13 दिन तक दिल्ली-NCR के स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, जानें वजह

रेलवे का बड़ा फैसला : त्योहारों के चलते 13 दिन तक दिल्ली-NCR के स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, जानें वजह

0
Social Share

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर। त्योहारों के समय बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली-NCR के मुख्य रेलवे स्टेशनों पर 15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकट अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। इससे स्टेशन पर आने वाले लोगों की संख्या को कंट्रोल करना आसान होगा और भीड़ के कारण होने वाली परेशानियों और दुर्घटनाओं को कम किया जा सकेगा। प्लेटफॉर्म टिकट बंद करने का मकसद दिवाली-छठ के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित करना है।

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह कदम केवल 15 से 27 अक्टूबर तक लागू होगा और इसके बाद प्लेटफॉर्म टिकट की सुविधा सामान्य रूप से उपलब्ध होगी। अधिकारी ने बताया कि त्यौहारों के दौरान भीड़ को कंट्रोल करने, टिकटिंग प्रक्रिया में आसानी और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।

  • यहां-यहां नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

दिल्ली जंक्शन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
आनंद विहार टर्मिनल
गाजियाबाद जंक्शन
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस अवधि के दौरान स्टेशन आने से पहले अपनी यात्रा योजनाओं को ध्यान में रखें और यदि संभव हो तो सिर्फ रेल टिकटधारी ही प्लेटफॉर्म पर आएं। इसके अलावा, रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपने सामान और निजी सुरक्षा का ध्यान रखें और स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

  • दिल्ली से बिहार के लिए सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने दिल्ली से बिहार जाने वाले पांच प्रमुख रूटों की पहचान की है, जहां सबसे ज्यादा सीटों की मांग रहती है। इन रूटों में पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर और समस्तीपुर शामिल हैं। इसी वजह से रेलवे ने इन रूटों पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इस साल त्योहारों के लिए रेलवे ने पिछले साल की तुलना में दोगुनी स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

उदाहरण के लिए, पिछले साल दिल्ली-पटना रूट पर स्पेशल ट्रेनों के जरिए 280 ट्रिप्स चलाए गए थे, जबकि इस साल इसे बढ़ाकर 596 ट्रिप्स किया जा रहा है। इसके अलावा, पिछले साल दिल्ली-पटना के लिए एक स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाई गई थी, जबकि इस बार दो स्पेशल वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो लगभग एक महीने में 65 ट्रिप्स पूरा करेंगी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code