1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. क्रिकेटर रिंकू सिंह को दाऊद गैंग की धमकी, 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई, वेस्टइंडीज से 2 आरोपित गिरफ्तार
क्रिकेटर रिंकू सिंह को दाऊद गैंग की धमकी, 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई, वेस्टइंडीज से 2 आरोपित गिरफ्तार

क्रिकेटर रिंकू सिंह को दाऊद गैंग की धमकी, 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई, वेस्टइंडीज से 2 आरोपित गिरफ्तार

0
Social Share

मुंबई, 9 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में खुलासा हुआ है कि यह धमकी कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की डी-कम्पनी की ओर से दी गई थी। धमकी के जरिए रिंकू सिंह से पांच करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई थी।

मो. दिलशाद व मो. नवीद ने भेजे थे प्रमोशनल टीम को धमकी भरे मैसेज

पुलिस सूत्रों के अनुसार फरवरी से अप्रैल, 2025 के बीच रिंकू सिंह की प्रमोशनल टीम को लगातार तीन धमकी भरे मैसेज भेजे गए थे। इन मैसेजों में जान से मारने की धमकी के साथ-साथ मोटी रकम की फिरौती भी मांगी गई थी। इस गंभीर मामले में पुलिस ने अब दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद हैं। जांच में सामने आया है कि ये दोनों आरोपित वेस्टइंडीज में रह रहे थे और वहीं से धमकी भेजी गई थी।

वेस्टइंडीज प्रशासन ने गत एक अगस्त को इन दोनों आरोपितों को भारत को सौंप दिया,जिसके बाद भारतीय एजेंसियों ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में एक आरोपित ने धमकी भेजने की बात कबूल भी कर ली है। भारत के लिए अब तक दो वनडे व 34 टी20 मुकाबले खेल चुके रिंकू सिंह हाल ही में एशिया कप 2025 में भागीदारी कर यूएई से लौटे हैं। हालांकि रिंकू को सिर्फ फाइनल में अवसर दिया गया और उन्होंने गत 28 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ विजयी चौका जड़ा था।

रिंकू फरवरी में मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज संग रचाएंगे शादी

उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले कुछ सत्रों में पंजाब किंग्स व कोलाकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए कुछ विस्फोटक पारियां खेल कर चमक बिखेरने वाले अलीगढ़वासी 27 वर्षीय रिंकू अगले वर्ष फरवरी में मछली शहर (जौनपुर) से समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज संग शादी रचाएंगे।

रिंकू की मंगेतर प्रिया सरोज सपा के कद्दावर नेता व तीन बार (1999, 2004 और 2009) मछली शहर से सांसद रहे तूफानी सरोज की बेटी हैं। सुप्रीम कोर्ट में वकील रहीं प्रिया ने पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव में भाजपा के दिग्गज नेता बीपी सरोज को हराया था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code