1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह का नया खुलासा – भारत ने पाकिस्तान में 300 किमी अंदर तक किया था हमला
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह का नया खुलासा – भारत ने पाकिस्तान में 300 किमी अंदर तक किया था हमला

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह का नया खुलासा – भारत ने पाकिस्तान में 300 किमी अंदर तक किया था हमला

0
Social Share

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने नया खुलासा करते हुए कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में 300 किलोमीटर अंदर तक हमला किया था। यह दुश्मन के क्षेत्र में अब तक की सबसे लंबी दूरी थी।

पाकिस्तान अपने ही क्षेत्र में संचालन करने में असमर्थ रहा

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने न सिर्फ दुश्मन के क्षेत्र में अंदर तक प्रवेश किया, बल्कि 300 किलोमीटर तक की अब तक की सबसे लंबी दूरी की मार भी हासिल की, जिससे पाकिस्तान अपने ही क्षेत्र में संचालन करने में असमर्थ रहा।’

मिशन ऑपरेशन सिंदूर की रणनीतिक सफलता

एपी सिंह ने मिशन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की रणनीतिक सफलता पर कहा, ‘हम दुश्मन के क्षेत्र में अंदर तक प्रवेश करने और उच्च सटीकता के साथ हमले करने में सक्षम थे।’ उन्होंने भारत की मजबूत वायु रक्षा संरचना को इस समग्र योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का श्रेय दिया, जिसने ऑपरेशन के दौरान संपत्तियों के निर्बाध समन्वय और सुरक्षा को संभव बनाया।

पाकिस्तानी के दावे सिर्फ ‘मनोहर कहानियां’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में एयर चीफ मार्शल ने भारतीय वायुसेना के विमानों को मार गिराने के पाकिस्तानी दावों को भी खारिज किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “पाकिस्तान के दावे सिर्फ ‘मनोहर कहानियां’ हैं। उन्होंने (पाकिस्तान) कहा कि हमने इतने जेट गिराए? मैं अब भी कुछ नहीं बोलूंगा और न ही बोलना चाहूंगा।”

पाकिस्तान को लगता है कि उसने हमारे 15 जेट गिराए हैं तो उसे सोचने दो

वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘यदि पाकिस्तान को लगता है कि उसने हमारे 15 जेट गिराए हैं तो उसे सोचने दो। मुझे उम्मीद है कि उन्हें इस बात का यकीन हो गया होगा और जब वे दोबारा लड़ने आएंगे तो मेरे बेड़े में 15 कम विमान होंगे तो मैं इसके बारे में बात क्यों करूं? आज भी मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा कि क्या हुआ, कितना नुकसान हुआ और कैसे हुआ क्योंकि उन्हें पता तो चलने दीजिए।’

इस दौरान एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने सवाल किया, “क्या आपने एक भी तस्वीर देखी है, जहां हमारे किसी एयरबेस पर कुछ गिरा हो, हमें कोई टक्कर लगी हो, कोई हैंगर तबाह हुआ हो या ऐसा कुछ? हमने उन्हें उनकी जगहों की इतनी सारी तस्वीरें दिखाईं, लेकिन वे हमें एक भी तस्वीर नहीं दिखा पाए तो उनकी कहानी ‘मनोहर कहानियां’ है। उन्हें खुश रहने दीजिए। आखिरकार उन्हें भी अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए अपनी जनता को कुछ तो दिखाना ही है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।”

ऑपरेशन सिंदूर सबसे महत्वपूर्ण

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर सबसे महत्वपूर्ण था। पहलगाम की घटना के बाद हमने तय किया कि जिम्मेदार लोगों को उनके किए की सजा मिलनी चाहिए और निर्दोष लोगों की हत्या करने वालों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। भारतीय सशस्त्र बलों को एक स्पष्ट निर्देश दिया गया था, जिसमें भारतीय वायुसेना को आतंकवादी शिविरों से जुड़े नौ में से दो प्रमुख लक्ष्यों को निशाना बनाने में प्रमुख हितधारक बनाया गया था।”

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code