एशिया कप हॉकी : भारत ने जापान को भी दी शिकस्त, लगातार दूसरी जीत से मेजबानों का सुपर फोर का टिकट तय
राजगीर (बिहार), 31 अगस्त। कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोलों की मदद से भारत ने रविवार को यहां पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के पूल ए मैच में जापान को 3-2 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इसके साथ ही मेजबानों ने चार टीमों के पूल में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए सुपर फोर का टिकट भी सुनिश्चित कर लिया।
A win that takes us to the top of 𝗣𝗼𝗼𝗹 𝗔 at the Hero Asia Cup, Rajgir, Bihar 2025.
🇯🇵 2-3 🇮🇳#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/E5U6ta4w9p
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 31, 2025
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने ठोके दो गोल
राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए मैच के तीसरे क्वार्टर तक 3-1 से आगे रही भारतीय टीम के लिए हरमनप्रीत ने पांचवें और 46वें मिनट में गोल दागे जबकि एक अन्य गोल मनदीप सिंह ने चौथे मिनट में किया। वहीं जापान की ओर से दोनों गोल कोसेई कावाबे ने 38वें और 59वें मिनट में दागे।
𝐆𝐮𝐭𝐬𝐲 𝐬𝐡𝐨𝐰! 💪
The Indian hockey team fought hard to register its second win at the Hero Asia Cup Rajgir, Bihar 2025, to seal a place in the Super 4s.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/QkJnvYPcQx
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 31, 2025
अंतिम क्षणों में हरमनप्रीत को पीला कार्ड देखना पड़ा
इसमें कोई शक नहीं कि भारतीयों ने पहले दो क्वार्टर तक जबर्दस्त हॉकी खेली। लेकिन अंतिम क्षणों में मेजबानों ने कुछ गलतियां भी कीं, जिससे जापान को आक्रामक होने का अवसर मिला। इस क्रम में खेल समाप्ति से एक मिनट पहले न सिर्फ एक गोल खाना पड़ा वरन उसी समय कप्तान हरमनप्रीत को पीला कार्ड (पांच मिनट के लिए मैदान से बाहर रहने का दंड) दिखाया गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उस समय भारतीय टीम 3-2 से आगे थी।
The ever-reliant Abhishek was awarded the Hero of the Match in our match against Japan at the Hero Asia Cup Rajgir, Bihar 2025.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/KnzmoHzOjY
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 31, 2025
भारत का सोमवार को फिसड्डी कजाखस्तान से होगा मुकाबला
बीते शुक्रवार को हरमनप्रीत सिंह के तीन गोलों की मदद से चीन पर 4-3 की जीत से अपने अभियान की शुरुआत करने वाला भारत अपना अंतिम पूल मैच सोमवार को कजाखस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस बीच दिन के पहले मैच में चीन ने कजाखस्तान पर 13-1 की धमाकेदार जीत दर्ज की।
Moments of the Match 🎥
Relive the best action from China’s dominant 13–1 win over Kazakhstan in the Hero Asia Cup 2025!#HeroAsiaCup #Rajgir2025 #HockeyAsia pic.twitter.com/7KkBx1ZcNR— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) August 31, 2025
चीन व जापान के बीच दूसरे स्थान की कश्मकश
पूल ए की मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो तीन बार का पूर्व चैम्पियन भारत दो जीत से पूरे छह अंक लेकर शीर्ष पर है। चीन व जापान के, जिसने पहले दिन कजाखस्तान को 7-0 से हराया था, तीन-तीन अंक हैं जबकि कजाखस्तान शुरुआती दोनों मैच हारकर खाता नहीं खोल सका है।
दोनों ग्रुपों से दो-दो टीमें सुपर फोर में प्रवेश करेंगी जबकि सात सितम्बर को फाइनल खेला जाएगा। साथ ही टूर्नामेंट की चैम्पियन टीम अगले वर्ष बेल्जियम व नीदरलैंड्स की संयुक्त मेजबानी में प्रस्तावित FIH हॉकी विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर लेगी।
भारतीय कोच फुल्टन बोले – ‘पहला लक्ष्य हासिल किया, लेकिन हमें और बेहतर करना होगा’
इस बीच भारतीय टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन एशिया कप के सुपर चार के लिए क्वालीफाई करने के अपने पहले लक्ष्य को हासिल करके खुश हैं, लेकिन उन्हें टूर्नामेंट में टीम से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। फुल्टन ने मैच के बाद कहा, ‘हमने अपने पहले लक्ष्य को हासिल कर लिया है। हमें हालांकि और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। जब सही तालमेल बैठेगा, तब हम ऐसा करने में सफल रहेंगे।’
‘हमने आखिरी पलों में कुछ गलतियां कीं, यह निराशाजनक था’
क्रेग फुल्टन ने कहा, ‘पहला हाफ वाकई बहुत अच्छा था। हमारे आंकड़े शानदार हैं। लेकिन हमने जिस तरह से मैच को शुरू किया था, वैसे इसे खत्म नहीं कर पाए। हमने आखिरी पलों में कुछ गलतियां कीं और यह हमारे लिए निराशाजनक था। हम 3-1 से आगे थे और फिर एक गोल खा गए। हमने कुछ गलतियां कीं और हमें कार्ड मिला, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।’
उन्होंने कहा, ‘हमने शुरुआती दो क्वार्टर में दबदबा कायम किया, लेकिन तीसरे क्वार्टर में जापान ने पलटवार किया क्योंकि वे बड़े अंतर से पिछड़ रहे थे। मुझे लगा चौथे क्वार्टर में हम अपनी बढ़त और और बढ़ाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।’
वैसे देखा जाए तो शुरुआती दोनों मैच दोपहर में होने के कारण खिलाड़ियों को गर्मी और काफी अधिक उमस भरी परिस्थितियों में खेलना पड़ा। लेकिन भारतीय टीम अब अपने बाकी मैचों को शाम 07.30 बजे खेलेगी। फुल्टन ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए यह अच्छा रहेगा क्योंकि इतनी गर्मी और उमस में खेलने से चोटिल होने का जोखिम रहता है।
पूल बी से मलेशिया सुपर फोर का टिकट पा चुका है
उधर पूल बी में गत उपजेता मलेशिया लगातार दो जीत से छह अंक लेकर सुपर फोर में पहुंच चुका है। पहले दिन बांग्लादेश को हराने के बाद मलेशियाई टीम ने शनिवार को गत चैम्पियन दक्षिण कोरिया को समान अंतर 4-1 से शिकस्त दी थी। वहीं कोरिया व बांग्लादेश के बराबर तीन-तीन अंक हैं। बांग्लादेश ने शनिवार को चीनी ताइपे पर 8-3 से जीत दर्ज की थी, जिसे पहले दिन कोरिया के हाथों भी 0-7 से मात खानी पड़ी थी।
