मुंबई का सबसे बड़ा गणेशोत्सव कल से होगा शुरू, महाराष्ट्र सरकार ने दिया राजकीय महोत्सव का दर्ज
मुंबई, 26 अगस्त। मुंबई का लोकप्रिय और सबसे बड़ा गणेशोत्सव 27 अगस्त से छह सितंबर तक चलेगा। महाराष्ट्र सरकार ने गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करते हुए इसे राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया है। महाराष्ट्र पर्यटन निदेशालय और महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से टूरिस्ट गाइड्स एसोसिएशन और महाराष्ट्र टूर गाइड्स एंड टूरिस्ट्स फैसिलिटेटर्स एसोसिएशन के लाइसेंस प्राप्त टूर गाइडों ने मुंबई के प्रतिष्ठित गणपति पंडाल हॉपिंग टूर की घोषणा की है।
इस पहल का उद्देश्य त्योहार के दौरान भीड़भाड़ वाले पंडालों में शीघ्र प्रवेश की सुविधा प्रदान करना है। ये विशेष टूर 28 अगस्त से तीन सितंबर तक दो समय-सारिणी के साथ प्रतिदिन सुबह 09.30 बजे और 11.00 बजे आयोजित किए जाएँगे।सभी दौरे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के पास स्थित फोर्ट स्थित जनरल पोस्ट ऑफिस से शुरू होंगे।
इस दौरे में मुंबई के पाँच सबसे प्रतिष्ठित गणेश पंडाल शामिल हैं, फोर्ट चा इच्छापूर्ति गणेश पंडाल इस साल सोमनाथ मंदिर की थीम पर बना सबसे खूबसूरत पुरस्कार विजेता पंडाल है। गिरगांव स्थित केशवजी नाइक चॉल गणपति का मुंबई के पहले सार्वजनिक गणेशोत्सव के रूप में ऐतिहासिक महत्व है, जो अब 133 साल पुराना है।
चिंचपोकली चा चिंतामणि में एक जटिल रूप से तैयार की गई मूर्ति प्रदर्शित की जाती है जो भारत के कुशल कारीगरों की प्रतिभा को दर्शाती है।
गणेश गली में लालबाग के मुंबई के राजा की मूर्ति लालबाग क्षेत्र का सबसे पुराना पंडाल है, जिसकी स्थापना 1928 में हुई थी और यह ‘नवसाचा’ या मनोकामना पूरी करने वाले गणपति के रूप में प्रसिद्ध है।
इस दौरे में गौड़ सारस्वत ब्राह्मण समुदाय के दो प्रतिष्ठित पंडाल भी शामिल हैं। किंग्स सर्कल स्थित जीएसबी सेवा मंडल गणपति उत्सव 27 से 30 अगस्त तक मनाया जाएगा और इसमें 400 करोड़ रुपये का बीमा करवाकर बनायी गयी सबसे भव्य गणेश प्रतिमा प्रदर्शित की जाएगी।
वडाला स्थित जीएसबी सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति 31 अगस्त से दो सितंबर तक अपना भव्य उत्सव मनाएगी। इन आयोजित यात्राओं से हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मुंबई की समृद्ध गणेशोत्सव परंपरा का अनुभव करने में मदद मिलेगी और साथ ही त्योहार के चरम समय के दौरान शहर के सबसे प्रसिद्ध पंडालों तक सुगम पहुंच सुनिश्चित होगी।
