1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी 22 अगस्त को बिहार व बंगाल दौरे पर रहेंगे,18000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
पीएम मोदी 22 अगस्त को बिहार व बंगाल दौरे पर रहेंगे,18000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

पीएम मोदी 22 अगस्त को बिहार व बंगाल दौरे पर रहेंगे,18000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

0
Social Share

नई दिल्ली, 20 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह दोनों राज्यों में कुल मिलाकर 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

बिहार को 13,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार पीएम मोदी शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे गया पहुंचेंगे, जहां वे 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

गंगा नदी पर निर्मित 6-लेन के अंटा–सिमरिया पुल का होगा लोकार्पण

बिहार की प्रमुख परियोजनाओं में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31, गंगा नदी पर बना 1.86 किमी लंबा और 6-लेन का अंटा–सिमरिया पुल शामिल है। यह पुल पुराने राजेंद्र सेतु के समानांतर बना है और इसकी कुल लंबाई 8.15 किमी है। लगभग 1,870 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पुल से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और भारी वाहनों को अब 100 किमी का अतिरिक्त चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

बख्तियारपुर से मोकामा के बीच चार लेन वाले हाईवे का उद्घाटन

पीएम मोदी बिहार में लगभग 1,900 करोड़ रुपये की लागत से बने बख्तियारपुर से मोकामा के बीच चार लेन वाले हाईवे का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा NH-120 के ग्रामीण सेक्शन को भी अपग्रेड किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में 6,880 करोड़ रुपये की लागत से बने 660 मेगावाट के बक्सर थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन होगा, जिससे बिहार की बिजली आपूर्ति और मजबूत होगी। प्रधानमंत्री यहां होमी भाभा कैंसर अस्पताल, मुजफ्फरपुर का भी उद्घाटन करेंगे, जिसमें OPD, OT, ब्लड बैंक और 24 ICU व HDU, ब्लड बैंक और आधुनिक लैब की सुविधाएं भी शामिल होंगी। इससे कैंसर मरीजों को इलाज के लिए बड़े शहरों में जाने की जरूरत कम होगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मुंगेर में 520 करोड़ रुपये की लागत से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे। औरंगाबाद, बोधगया और जहानाबाद सहित अन्य शहरों में जल आपूर्ति और सीवरेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया जाएगा, जिसकी कुल लागत लगभग 1,260 करोड़ रुपये है। रेलवे क्षेत्र में प्रधानमंत्री गया–दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत ग्रामीण क्षेत्र के 12,000 और शहरी क्षेत्र के 4,260 लाभार्थियों को मकानों की चाबी भी सौंपी जाएगी।

कोलकाता में 13.61 किमी लंबे नए मेट्रो नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे

बिहार के बाद पीएम मोदी अपराह्न 4.15 बजे कोलकाता पहुंचेंगे, जहां वह करीब 5,200 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कोलकाता में 13.61 किमी लंबे नए मेट्रो नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे, जिसमें नोआपारा-जय हिंद विमानबंदर, सियालदह-एस्प्लेनेड और बेलीघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय रूट शामिल हैं। इससे यात्रा समय में भारी कमी आएगी, जैसे सियालदह से एस्प्लेनेड तक का सफर 40 मिनट से घटकर मात्र 11 मिनट में पूरा होगा।

7.2 किमी लंबे 6-लेन एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास

इसके अलावा प्रधानमंत्री 7.2 किमी लंबे 6-लेन एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे, जिसकी लागत लगभग 1,200 करोड़ रुपये है। यह प्रोजेक्ट हावड़ा, ग्रामीण इलाकों और कोलकाता को बेहतर कनेक्टिविटी देगा, जिससे व्यापार, पर्यटन और यातायात में बड़ा सुधार होगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code