शेयर बाजार में लौटी हरियाली, सेंसेक्स 540 अंक चढ़ा, निफ्टी 25200 के पार पहुंचा
मुंबई, 23 जुलाई। जापान और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते के बाद एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को हरियाली लौटी। इस क्रम में बैंक, ऑटो व पेट्रोलियम कम्पनियों के शेयरों में अच्छी लिवाली से दोनों बेंचमार्क इंडेक्स खासी बढ़त दर्ज करने में सफल रहे। बीएसई सेंसेक्स ने जहां 540 अंकों की बढ़त दर्ज की वहीं एनएसई निफ्टी 25,200 का स्तर पार कर गया।
सेंसेक्स 82,726.64 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न 265 अंकों की बढत से 82,451.87 के स्तर पर खुला और अंत में 539.83 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,726.64 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 599.62 अंकों की बढ़त से 82,786,83 तक जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 23 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि सात में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 159 अंकों की बढ़त
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी लगभग 78 अंकों की बढ़त से 25,139 के लेवल पर खुला और 159 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,219.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी संबद्ध कम्पनियों में 38 के शेयर लाभ में रहे जबकि 12 लाल निशान पर बंद हुए।
चौतरफा बढ़त के बीच मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। बीएसई मिडैकप में 0.24 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली और बीएसई स्मॉलकैप में 0.05 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।
टाटा मोटर्स के स्टॉक 2.48 प्रतिशत की मजबूती
निफ्टी में शामिल कम्पनियों में टाटा मोटर्स का स्टॉक सबसे ज्यादा 2.48 प्रतिशत के फायदे में रहा। इसके बाद श्रीराम फाइनेंस में 2.18 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 1.95 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल्स में 1.76 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस में 1.66 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।
इसके विपरीत सबसे ज्यादा 2.05 फीसदी का नुकसान टाटा कंज्यूमर के स्टॉक को हुआ। इसके बाद हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड में 1.19 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 0.72 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट्स में 0.65 प्रतिशत और ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 0.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी ऑटो में 0.85 प्रतिशत की तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर दौड़ाएं तो निफ्टी ऑटो में 0.85 प्रतिशत की तेजी देखी गई। इसके बाद निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.84 प्रतिशत, निफ्टी बैंक में 0.80 प्रतिशत, निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर में 0.75 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.6 प्रतिशत और निफ्टी फार्मा में 0.49 प्रतिशत की बढ़त रही।
वहीं सबसे ज्यादा 2.60 फीसदी का नुकसान निफ्टी रियल्टी को हुआ। निफ्टी मीडिया में 0.94 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया डिफेंस में 0.52 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी में 0.52 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
एफआईआई ने 3,548.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,548.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके विपरीत घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने पिछले कारोबार में 5,239.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत टूटकर 68.29 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
रुपया लगातार छठे कारोबारी सत्र में कमजोर रहा
अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच, रुपया लगातार छठे कारोबारी सत्र में कमजोर रहा और बुधवार को डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के साथ 86.41 पर बंद हुआ।
