1. Home
  2. हिन्दी
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान को ‘किंग’ के सेट पर लगी चोट, अमेरिका में चल रहा इलाज, डॉक्‍टर ने एक माह आराम की दी सलाह
शाहरुख खान को ‘किंग’ के सेट पर लगी चोट, अमेरिका में चल रहा इलाज, डॉक्‍टर ने एक माह आराम की दी सलाह

शाहरुख खान को ‘किंग’ के सेट पर लगी चोट, अमेरिका में चल रहा इलाज, डॉक्‍टर ने एक माह आराम की दी सलाह

0
Social Share

मुंबई, 19 जुलाई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के चोटिल होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ के सेट पर शाहरुख को मांसपेशियों में चोट लगी, जब वह एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे। फिलहाल किंग खान का इलाज अमेरिका में जारी है और डॉक्टरों ने उन्हें एक माह तक आराम करने की सलाह दी है।

फिल्म की शूटिंग स्थगित

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख अपनी बेटी और सह-कलाकार सुहाना खान के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तभी एक जबर्दस्त एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उनकी मांसपेशियों में चोट लग गई। इस कारण ‘किंग’ की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है। जुलाई और अगस्त के बीच होने वाले शूटिंग शेड्यूल को स्थगति कर दिया गया है। अब अगला शेड्यूल सितम्बर या अक्टूबर में शुरू होगा।

हालांकि शाहरुख की चोट को गंभीर नहीं बताया गया है, लेकिन इसके लिए तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता थी, लिहाजा वह अपनी टीम के साथ इलाज के लिए अमेरिका चले गए। यह भी बताया गया कि मांसपेशियों में चोट के कारण उनकी सर्जरी हुई है और डॉक्टरों ने उन्हें एक महीने आराम करने के लिए कहा है। फिलहाल शाहरुख खान की टीम ने अब तक ऐसी किसी घटना की कोई आध‍िकारिक जानकारी नहीं दी है।

जयपुर में भी शाहरुख की कॉलर के नीचे दिखा था काला टेप

गौरतलब है कि वर्ष की शुरुआत में शाहरुख खान को जयपुर में भी एक इवेंट के दौरान कॉलर के नीचे से एक काला टेप लगाए हुए देखा गया था। तब भी यह अंदाजा लगाया गया था कि एक्शन थ्रिलर ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान उन्‍हें चोट लगी होगी।

शाहरुख के लिए खास है फिल्म किंग

‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी ब्‍लॉकबस्‍टर सफलता के बाद ‘किंग’ अब शाहरुख खान की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से है। इसका डायरेक्‍शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जो ‘पठान’ और ‘वॉर’ फिल्‍में बना चुके हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी इस फिल्‍म में पिता के साथ नजर आएंगी। सुहाना ने फिल्म ‘द आर्चीज’ से डिजिटल डेब्यू किया था। ऐसे में ‘किंग’ थ‍िएटर में उनकी पहली फिल्‍म होगी। बीते दिनों चर्चा रही है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर, अरशद वारसी और जैकी श्रॉफ भी हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code