प्रयागराज उपद्रव: पुलिस ने शुरू की धरपकड़, 50 लोगों को किया गिरफ्तार, तोड़फोड़ करने वालों पर लगेगा रासुक
प्रयागराज, 30 जून। नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को करछना तहसील के एक गांव में जाने से रोकने के विरोध में उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि इसौटा गांव के पास पथराव और तोड़फोड़ के मामले में अब तक 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी लोगों की पहचान की जा रही है।
इन लोगों के खिलाफ कठोर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुक) भी लगाया जाएगा और जो भी क्षति हुई है, उसकी वसूली की जाएगी। यादव ने बताया कि रविवार को करछना तहसील के इसौटा गांव में सांसद चंद्रशेखर के आने की सूचना थी जिसको लेकर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठा थे। अपने नेता के नहीं आने की जानकारी मिलने पर कार्यकर्ताओं ने पथराव शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि भीड़ पुलिस की एक गाड़ी और एक अन्य गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। उल्लेखनीय है कि इसौटा गांव के देवीशंकर नाम के एक व्यक्ति की 13 अप्रैल को आग से झुलसकर मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि देवीशंकर को जलाकर मारा गया है। नगीना से सांसद चंद्रशेखर पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे थे और वह सर्किट हाउस पहुंचे थे। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से उन्हें इसौटा गांव जाने से रोक दिया।
वहीं, आजाद समाज पार्टी के मुखिया और सांसद चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि बवाल करने वाले उनकी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं थे। पार्टी कार्यकर्ता 8 घंटे तक सर्किट हाउस में ही उनके साथ शांतिपूर्ण तरीके से बैठे रहे। उन्होंने इस पूरे उपद्रव के पीछे किसी साजिश की ओर इशारा किया।
गौरतलब है कि बवाल के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस की तीन गाड़ियों समेत एक दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की. कई मोटरसाइकिलें फूंक दीं। पथराव में चौकी प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। आम लोग भी चोटिल हुए हैं, जिनमें महिलायें-बच्चे भी शामिल हैं।
