1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली से पुणे के लिए रवाना हुए एअर इंडिया के विमान से पक्षी टकराया, वापसी की उड़ान रद
दिल्ली से पुणे के लिए रवाना हुए एअर इंडिया के विमान से पक्षी टकराया, वापसी की उड़ान रद

दिल्ली से पुणे के लिए रवाना हुए एअर इंडिया के विमान से पक्षी टकराया, वापसी की उड़ान रद

0
Social Share

मुंबई, 20 जून। दिल्ली से पुणे के लिए रवाना हुए एअर इंडिया के विमान से शुक्रवार को एक पक्षी के टकरा जाने के बाद एयरलाइन को इसकी वापसी की यात्रा रद करनी पड़ी। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि विमान पुणे में सुरक्षित उतर गया और उसके बाद ही पक्षी के टकराने की बात पता चली।

एअर इंडिया ने कहा कि विमान को खड़ा कर दिया गया है और इंजीनियरिंग टीम विस्तृत जांच कर रही है। उसने कहा, ‘‘20 जून को पुणे से दिल्ली की उड़ान संख्या एआई2470 को पक्षी के टकराने के कारण रद कर दिया गया है। आने वाली उड़ान के पुणे में सुरक्षित उतरने के बाद पक्षी के टकराने का पता चला।’’

एयरलाइन ने कहा कि वह यात्रियों को ठहराने की सुविधा प्रदान करने समेत समस्त इंतजाम कर रही है। एअर इंडिया ने कहा कि रद्दीकरण या पुनर्निर्धारण पर यात्रियों को राशि वापस करने की पेशकश भी की जा रही है, वहीं यात्रियों को दिल्ली ले जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code