सबूतों के सामने टूट गई सोनम : SIT की पूछताछ में बोली – ‘हां, मैं पति राजा के मर्डर की साजिश में शामिल थी…’
शिलांग/इंदौर, 11 जून। इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो चुकी है। दरअसल, मेघालय पुलिस ने पुख्ता सबूतों के साथ राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी व उसके प्रेमी राज कुशवाह को आमने-सामने बैठाया तो सोनम टूट गई और उसने अपने पति राजा की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकर कर ली।
मेघालय पुलिस ने सोनम व राज को आमने-सामने बैठाकर की पूछताछ
मेघालय पुलिस के ‘ऑपरेशन हनीमून’ के तहत गत 23 मई को शिलांग के सोहरा में हुई राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस ने सोनम और राज कुशवाहा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट, और अन्य सबूतों को सामने रखा गया। सबूतों के दबाव में सोनम के सामने छिपाने को कुछ नहीं बचा और उसने कबूल कर लिया कि उसने राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स – आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, व आनंद कुर्मी के साथ मिलकर राजा की हत्या को अंजाम तक पहुंचाया।
पति की हत्या के बाद भी सबको भरमाती रही सोनम
पुलिस जांच में पता चला कि सोनम ने हनीमून के बहाने राजा को सोहरा के सुनसान इलाके में ले जाकर हत्यारों को उसकी लोकेशन भेजी। उसने अपनी सास को झूठ बोला कि वह अपरा एकादशी का व्रत रख रही है जबकि होटल रिकॉर्ड से पता चला कि उसने खाना खाया था। हत्या के बाद सोनम ने राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से ‘सात जन्मों का साथ है’ पोस्ट कर जांच को भटकाने की कोशिश की। पुलिस को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी मिला।
खैर, मेघालय पुलिस ने सोनम व राज कुशवाह के साथ तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। सोनम ने गत नौ जून को यूपी के गाजीपुर में सरेंडर किया था। पुलिस के अनुसार सोनम का मकसद राजा को रास्ते से हटाकर राज कुशवाह के साथ नई जिंदगी शुरू करना था।
सोनम को फांसी और उसके परिवार के सामाजिक बहिष्कार की मांग
इस बीच राजा के भाई सचिन और पिता अशोक रघुवंशी ने सोनम के लिए फांसी की सजा और उसके परिवार के सामाजिक बहिष्कार की मांग की है। वहीं सोनम के भाई गोविंद ने भी हत्यारों के लिए फांसी की मांग की, लेकिन दावा किया कि उसे साजिश की जानकारी नहीं थी।
