1. Home
  2. कारोबार
  3. भारतीय शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 81000 के नीचे आया, निफ्टी भी 204 अंक फिसला
भारतीय शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 81000 के नीचे आया, निफ्टी भी 204 अंक फिसला

भारतीय शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 81000 के नीचे आया, निफ्टी भी 204 अंक फिसला

0
Social Share

मुंबई, 22 मई। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को आधा प्रतिशत की बढ़त देखी गई थी, लेकिन 24 घंटे के भीतर सारी बढ़त जाती रही और गुरुवार का कारोबारी सत्र लगभग एक प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। दरअसल, वैश्विक बाजारों में बिकवाली और अमेरिका में बढ़ते फिस्कल डेफिसिट को लेकर चिंताओं ने निवेशकों का मनोबल कमजोर किया। इसका यह असर हुआ कि बीएसई सेंसेक्स जहां 81,000 के स्तर से नीचे चला गया वहीं एनएसई निफ्टी भी 200 अंक से ज्यादा लुढ़क गया।

सेंसेक्स में 644.64 अंकों की गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 644.64 अंक या 0.79 फीसदी की गिरावट से 80,951.99 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक 1106.71 अंक गिरकर 80,489.92 के निचले स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि बाद में इसमें 460 अंकों की रिकवरी हुई। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 27 के शेयर नुकसान में रहे जबकि सिर्फ तीन में लाभ दर्ज किया गया।

निफ्टी 24,609.70 पर बंद

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 203.75 अंक या 0.82 प्रतिशत गिरकर 24,609.70 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक  एक समय 351.05 अंकों का गोता लगाकर 24,462.40 तक फिसल गया था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में सिर्फ आठ के शेयर लाभ में रहे और 42 में नुकसान दर्ज किया गया।

हालांकि बाजार में चौतरफा गिरावट के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट ने बेहतर प्रदर्शन किया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.33 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में वास्तव में 0.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

फिलहाल बीएसई में लिस्टेड सभी कम्पनियों का कुल मार्केट कैप सिर्फ एक दिन में 441 लाख करोड़ रुपये से घटकर लगभग 439 लाख करोड़ रुपये रह गया। इससे निवेशकों को एक ही ट्रेडिंग सेशन में लगभग दो लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स की लिस्ट में शीर्ष पर इंडसइंड बैंक का स्टॉक रहा, जिसमें 1.95 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। इसके बाद बजाज ऑटो में 0.53 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 0.49 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील में 0.47 व हीरो मोटोकॉर्प में 0.29 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

वहीं टॉप लूजर्स को देखें तो इसमें सरकारी तेल कम्पनी ओएनजीसी में सर्वाधिक 2.82 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसके बाद महिंद्र एंड महिंद्रा में 2.73 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 2.04 प्रतिशत, हिण्डाल्को में 2.03 प्रतिशत और विप्रो में 1.98 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर

वैसे तो गुरुवार को सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर ही बंद हुए, लेकिन इतनी गिरावट के बावजूद निफ्टी इंडिया डिफेंस और निफ्टी मीडिया में बढ़त देखी गई। निफ्टी इंडिया डिफेंस में 2.07 प्रतिशत की बढ़त और निफ्टी मीडिया में 1.11 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। सबसे ज़्यादा गिरावट एफएमसीजी सेक्टर में देखी गई, जो 1.44 प्रतिशत तक लुढ़क गया। इसके बाद निफ्टी आईटी 1.31 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 1.01 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.93 प्रतिशत और निफ्टी इंडिया कंज्यूमर में 0.88 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code