1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल-18 : मुंबई इंडियंस ने भी पाया प्लेऑफ का टिकट, दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें ध्वस्त
आईपीएल-18 : मुंबई इंडियंस ने भी पाया प्लेऑफ का टिकट, दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें ध्वस्त

आईपीएल-18 : मुंबई इंडियंस ने भी पाया प्लेऑफ का टिकट, दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें ध्वस्त

0
Social Share

मुंबई, 21 मई। वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार की रात टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 के प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई, जब पांच बार के पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) ने बल्ले व गेंद से दमदार प्रदर्शन के सहारे 59 रनों की प्रभावी जीत से दिल्ली कैपिटल्स (DC) की उम्मीदें ध्वस्त कीं और खुद प्लेऑफ के चौथे व अंतिम स्थान पर अपना नाम लिखा लिया।

सूर्या के तूफानी पचासे के बाद सैंटनर व बुमराह की घातक गेंदबाजी

कप्तान सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतक (नाबाद 73 रन, 43 गेंद, चार छक्के, सात चौके) व अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट प्रयासों से मेजबानों ने पांच विकेट पर 180 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मिचेल सैंटनर (3-11) व जसप्रीत बुमराह (3-12) की घातक गेंदबाजी के सामने दिल्ली की पूरी टीम 18.2 ओवरों में 121 रनों पर ही सिमट गई।

MI की चालू सत्र में DC पर लगातार दूसरी जीत

एकतरफा परिणाम देने वाले मुकाबले के साथ ही मुंबई इंडियंस ने, जिसने गत 13 अप्रैल को दिल्ली में भी डीसी को शिकस्त दी थी, 13 मैचों में आठवीं जीत के साथ 16 अंक बटोरे और प्लेऑफ की चौथी व अंतिम टीम के रूप में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को 13 मैचों में छठी पराजय झेलनी पड़ी और वह 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। अब अंतिम मैच में पंजाब किंग्स पर जीत के बावजूद वह 15 अंकों तक ही पहुंच सकेगा।

प्लेऑफ की अंतिम लाइनअप के निर्धारण का रोमांच अभी बाकी

हालांकि प्लेऑफ की अंतिम लाइनअप बचे लीग मैचों के बाद ही तय हो सकेगी कि गुजरात टाइटंस (18 अंक), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (17 अंक), पंजाब किंग्स (17 अंक) व मुंबई इंडियंस के बीच कौन सी दो टीमें शीर्ष दो स्थानों पर रहते हुए फाइनल के क्वालीफायर एक की अर्हता हासिल करेंगी और तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वालीं किन दो टीमों के बीच एलिमिनेटर होगा।

दरअसल, क्वालीफायर एक की विजेता टीम जहां फाइनल में पहुंचती है वहीं एलिमिनटेर में परास्त टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ता है जबकि एलिमिनेटर की विजेता टीम क्वालीफायर एक की पराजित टीम से क्वालीफायर दो में खेलती है और उस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में क्वालीफायर एक की विजेता टीम से खिताब के लिए भिड़ती है।

स्कोर कार्ड

मुकाबले की बात करें तो चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ही खराब हो गई, जब अचानक अस्वस्थ होने के कारण मुकाबले से बाहर हुए कप्तान अक्षर पटेल की जगह टीम का नेतृत्व कर रहे फाफ डुप्लेसी (छह रन) और मौजूदा सत्र में अब तक दमदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल (11 रन, छह गेंद, दो चौके) व अभिषेक पोरल (छह रन) शुरुआती पांच ओवरों में 27 रनों के भीतर चलते बने। इन्हें क्रमशः दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट व विल जैक्स ने लौटाया।

10वें ओवर तक 65 रनों पर DC की आधी टीम लौट चुकी थी

अब बारी आई सैंटनर व बुमराह की, जिन्होंने क्रमशः विपराज निगम (20 रन, 11 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व ट्रिस्टन स्टब्स (दो रन) को मायूस किया। इस प्रकार 10वें ओवर में ही 65 रनों पर आधी टीम लौट चुकी थी। इसके बाद टीम के सर्वोच्च स्कोरर समीर रिजवी (39 रन, 35 गेंद, एक छक्का, छह चौके) व आशुतोष शर्मा (18 रन, 16 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने 38 रनों की भागीदारी से स्कोर 100 पार कराया तो सैंटनर ने 14वें ओवर में इन दोनों को चलता कर दिया। शेष काम बुमराह व कर्ण शर्मा ने पूरा कर दिया। दिल्ली के अंतिम पांच विकेट 25 गेंदों पर 18 रनों के भीतर गिर गए।

इसके पूर्व सिक्के की उछाल गंवाने वाले मुंबई इंडियंस को हालांकि रोहित शर्मा (पांच रन) से समर्थऩ नहीं मिल सका, लेकिन ओपनर रयान रिकेल्टन (25 रन, 18 गेंद, दो छक्के) व विल जैक्स (21 रन, 13 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने लौटने के पहले अच्छे हाथ दिखाए (3-58)।

सूर्या ने तिलक व नमन संग कीं दो अर्धशतकीय भागीदारियां

वहीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सूर्या ने उतरते ही कमान संभाल ली। मौजूदा सत्र में चौथे अर्धशतकीय प्रहार के बीच उन्होंने तिलक वर्मा (27 रन, 27 गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग 55 रन जोड़े और फिर नमन धीर (नाबाद 24 रन, आठ गेंद, दो छक्के, दो चौके) के साथ छठे विकेट के लिए सिर्फ 21 गेंदों पर अटूट 57 रनों की साझेदारी से दल को 180 रनों तक पहुंचा दिया। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने 48 रन देकर दो विकेट लिए।

गुरुवार का मैच :  गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code