हैदराबाद, 5 मई। हैदराबाद के उप्पल इलाके में सोमवार की रात हुई तेज बारिश गत उपजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए मायूसी लेकर आई क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ मुकाबला बीच में ही रद होने के कारण पैट कमिंस एंड कम्पनी को भी टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) से बाहर का रास्ता देखना पड़ा।
🚨 News 🚨
Match 55 between @SunRisers and @DelhiCapitals has been called off due to wet outfield.
Both teams share a point each.
Scorecard ▶ https://t.co/1MkIwk4VNE
#TATAIPL | #SRHvDC pic.twitter.com/VnVZWjsjGJ— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2025
कमिंस एंड कम्पनी के सामने DC 133 रनों तक ही पहुंच सका था
दरअसल, प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए एसआरएच को यह मैच जीतना जरूरी था और उसने मैच के मध्यांतर तक खुद को काफी मजबूत स्थिति में भी ला खड़ा किया था क्योंकि राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दिल्ली कैपिटल्स की टीम कमिंस (3-19) व उनके साथी गेंदबाजों के सामने सात विकेट पर 133 रनों तक ही पहुंच सकी थी।
No way out for the batters when Pat Cummins is breathing fire 🙅🔥
The #SRH captain put on a bowling masterclass tonight 🙌
RELIVE his spell ▶️ https://t.co/0Kwa6nYqKU#TATAIPL | #SRHvDC | @SunRisers | @patcummins30 pic.twitter.com/GJjTQxnwuy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2025
बारिश के चलते दूसरी पारी नहीं हो सकी
फिलहाल मेजबानों का दुर्भाग्य देखिए कि पहली पारी के ब्रेक के दौरान जब एक बार बारिश आई तो फिर देर तक चली और जब रुकी भी तो मैदान इतना गीला हो चुका था कि मैच आगे खेला जाना संभव नहीं था। अंततः मैच रद होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक से संतोष करना पड़ा।
प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी SRH
मैच रद होने का यह असर हुआ कि SRH की टीम (11 मैचों में तीन जीत से सात अंक) अब बचे तीन मैचों में 14 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी और वह चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद प्रतियोगिता से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन चुकी है।

वहीं एक अंक प्राप्त करके DC की टीम बहुत खुश होगी क्योंकि 11 मैचों में छह जीत से 13 अंकों के साथ वह शीर्ष पांच में बरकरार है। शीर्ष चार टीमों में आरसीबी (11 मैचों में 16 अंक), पंजाब किंग्स (11 मैचों में 15 अंक), मुंबई इंडियंस (11 मैचों में 14 अंक) व गुजरात टाइटंस (10 मैचों में 14 अंक) शामिल हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने 29 रनों पर ही गंवा दिए थे 5 विकेट
मुकाबले की बात करें तो सनराइजर्स ने शानदार शुरुआत की, जब कप्तान पैट कमिंस ने अपने पहले तीन ओवरों में तीन विकेट चटकाकर दिल्ली कैपिटल्स को हदसा दिया। कमिंस के साथी तेज गेंदबाजों – हर्षल पटेल और जयदेव उनादकट ने भी अपने कप्तान का पूरा साथ दिया और एक समय DC का स्कोर आठवें ओवर में पांच विकेट पर सिर्फ़ 29 रन था। इन पांच में से चार कैच विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों में गए थे।
हालांकि इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 41 रन, 36 गेंद, चार चौके) और विपराज निगम (18 रन, 17 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने पारी संभालने की कोशिश की और छठे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। लेकिन 13वें ओवर में दोनों के बीच हुई एक गफलत से निगम को रन आउट होकर पैवेलियन लौटना पड़ा (6-61)।
SMACKED…and again! 🔥
Ashutosh Sharma adding the much-needed fire to #DC's innings 💪
Updates ▶ https://t.co/1MkIwk4VNE#TATAIPL | #SRHvDC | @DelhiCapitals pic.twitter.com/sMA3ZLKotz
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2025
स्टब्स व आशुतोष के बीच सबसे बड़ी 66 रनों की भागीदारी
इसके बाद इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए आशुतोष शर्मा (41 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) ने अपना इंपैक्ट दिखाया और सातवें विकेट के लिए स्टब्स के साथ 66 रन जोड़े। इसका नतीजा यह हुआ कि एक समय सिर्फ 100 के भीतर सिमटता प्रतीत हो रहा DC 133 रनों तक पहुंच सका था। फिलहाल इतने कम स्कोर के बावजूद मेहमान भाग्यशाली निकले क्योंकि बारिश ने आगे खेल ही नहीं होने दिया।
मंगलवार का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस (मुंबई, शाम 7.30 बजे)।
