कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट : गत चैम्पियन पराड़कर एकादश का अभियान शुरू, प्रशांत मोहन व दीनबन्धु चमके
वाराणसी, 21 दिसम्बर। गत चैम्पियन पराड़कर एकादश ने ओपनर प्रशांत मोहन (49 रन, 41 गेंद, आठ चौके) व दीनबन्धु राय (5-18) की अगुआई में बल्ले व गेंद से चमकदार प्रदर्शन के सहारे खिताब बचाओ अभियान की श्रेष्ठ शुरुआत की और यहां डॉक्टर सम्पूर्णानंद स्पार्ट्स कॉम्प्लेक्स में आनंद चंदोला खेल महोत्सव के अंतर्गत 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन गर्दे एकादश के खिलाफ 108 रनों से बड़ी जीत हासिल की।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत खेली जा रही प्रतियोगिता में शनिवार को पहले बल्लेबाजी करने उतरी पराड़कर एकादश ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 162 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में गर्दे एकादश की टीम 11.5 ओवरों में 54 रनों पर ही बिखर गई।
प्रशांत व जिनेश के बीच पहले विकेट के लिए 86 रनों की भागीदारी
पराड़कर एकादश की पारी में प्रशांत मोहन और डॉ. जिनेश (24 रन, एक चौका) के बीच पहले विकेट के लिए 68 गेंदों पर 86 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। बाद में संतोष यादव (41 रन, 24 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) ने ताबड़तोड़ पारी से टीम को 160 के पार पहुंचा दिया। हालांकि इसमें श्रीमान अतिरिक्त का भी 28 रनों का योगदान रहा। गर्दे एकादश के लिए वरुण उपाध्याय व पवन चक्रवाल ने दो-दो विकेट लिए जबकि अभिषेक मिश्र व आशीष शुक्ल को एक-एक सफलता मिली।
दीनबंधु एंड कम्पनी के सामने 54 रनों पर सिमटी गर्दे एकादश
बड़े लक्ष्य के सामने गर्दे एकादश के बल्लेबाज ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दीनबंधु सहित अन्य गेंदबाजों के सामने मजबूती नहीं दिखा सके। सिर्फ ओपनर पवन चक्रवाल (18 रन, 17 गेंद, दो चौके) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। दीनबंधु के अलावा श्रीप्रकाश, अनिल कुशवाहा और पंकज त्रिपाठी ने आपस में तीन विकेट बांटे।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मुख्य अतिथिद्वय वाराणसी पब्लिक स्कूल के निदेशक नीलकांत गुप्ता व ज्योतिषाचार्य अनुपम शुक्ला ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया और मुकाबले का लुत्फ उठाया। चंद्रप्रकाश व विपिन सर्राफ ने इस मैच में अम्पायरिंग का दायित्व निभाया जबकि चंदकिशोर यादव ने स्कोरिंग की।
रविवार का मैच : लालजी एकादश बनाम ईश्वरदेव मिश्र एकादश (ग्रुप बी, पूर्वाह्न 9.30 बजे)।