शेयर बाजार : कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन भारी उतार-चढ़ाव, शुरुआती गिरावट के बाद 2000 अंक उछला सेंसेक्स
मुंबई, 13 दिसम्बर। घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि दोनों मानक सूचकांकों ने पहले हाफ में बड़ी गिरावट के बाद उतनी ही जोरदार तरीके से वापसी की। सेंसेक्स जहां दिन के निचले स्तर से 2,000 अंक से ज्यादा उछलकर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी निचले स्तर से लगभग 600 अंक बढ़कर बंद हुआ। विशेषज्ञों का कहना है सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी आज बाजार में उतार-चढ़ाव का एक कारण हो सकता है।
सेंसेक्स 82,000 के पार जाकर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 843.16 अंक या 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 82,133.12 के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान यह एक समय 1,207.14 अंक का गोता लगाकर 80,082.82 अंक तक जा गिरा था जबकि अंतिम क्षणों में वापसी हुई तो यह 923.96 अंक चढ़कर 82,213.92 अंक तक जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध 30 कम्पनियों में 26 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि चार में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 219.60 अंक की बढ़ोतरी से 24,750 के पार
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 219.60 अंक या 0.89 फीसदी की छलांग लगाकर 24,768.30 के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती काराबोर के दौरान एक समय निफ्टी 367.90 अंक गिरकर 24,180.80 तक जा फिसला था। निफ्टी से संबद्ध 50 कम्पनियों में 42 के शेयरों में बढ़ोतर दर्ज की गई जबकि आठ लाल निशान में बंद हुए।
निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.28 लाख करोड़ की वृद्धि
शेयर बाजार में इस उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.28 लाख करोड़ बढ़ गई और बीएसई में सूचीबद्ध कम्पनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 459.43 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले कारोबारी दिन गुरुवार 458.15 लाख करोड़ रुपये था।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
सेंसेक्स से जुड़े भारती एयरटेल के शेयरों में 4.39 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, हिन्दु्स्तान यूनिलीवर और टाइटन के शेयर 1.86 फीसदी से लेकर 2.39 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं टाटा स्टील का शेयर 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 0.15 फीसदी से 1.05 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।