दक्षिण कोरिया में आपातकालीन मॉर्शल लॉ घोषित, राष्ट्रपति यून सुक योल का आरोप – उत्तर कोरिया के इशारे पर चल रहा विपक्ष
सोल, 3 दिसम्बर। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक योल ने मंगलवार को मध्यरात्रि (कोरियाई समयानुसार) से पहले अप्रत्याशित कदम उठाते हुए देश में आपातकालीन मॉर्शल लॉ की घोषणा कर दी और कहा कि उत्तर कोरिया की ‘कम्युनिस्ट ताकतों’ से देश की रक्षा के लिए यह कदम आवश्यक है।
राष्ट्रपति यून सुक योल ने देश के नाम संबोधन में कहा कि विपक्षी दल का काम सिर्फ महाभियोग और अपने नेता को बचाने का प्रयास बनकर रह गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर कोरिया के साथ मिलकर विपक्षी दल देश विरोधी कामों में लगा हुआ है। उन्होंने देश को कम्युनिस्ट ताकतों से बचाने के लिए इसे आवश्यक कदम बताया।
यून ने राष्ट्र के नाम लाइव संबोधन में कहा, ‘उत्तर कोरिया की साम्यवादी ताकतों द्वारा उत्पन्न खतरों से दक्षिण कोरिया की रक्षा करने और राज्य विरोधी तत्वों को खत्म करने के लिए मैं आपातकालीन मार्शल लॉ की घोषणा करता हूं। लोगों की आजीविका की परवाह किए बिना विपक्षी पार्टी ने केवल महाभियोग, विशेष जांच और अपने नेता को न्याय से बचाने के लिए शासन को पंगु बना दिया है।’ उन्होंने विपक्षी दल पर उत्तर कोरिया के इशारे पर देश विरोधी काम करने का आरोप लगाया है।