1. Home
  2. राज्य
  3. महाराष्ट्र
  4. महाराष्ट्र चुनाव : सत्तारूढ़ महायुति दो तिहाई बहुमत की ओर अग्रसर, महा विकास अघाड़ी की दुर्गति
महाराष्ट्र चुनाव : सत्तारूढ़ महायुति दो तिहाई बहुमत की ओर अग्रसर, महा विकास अघाड़ी की दुर्गति

महाराष्ट्र चुनाव : सत्तारूढ़ महायुति दो तिहाई बहुमत की ओर अग्रसर, महा विकास अघाड़ी की दुर्गति

0
Social Share

मुंबई, 23 नवम्बर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम एग्जिट पोल के अनुमानों से भी कहीं बेहतर निकल रहे हैं और सभी 288 सीटों के मतों की जारी गिनती से जो तस्वीर उभरी है, उसके हिसाब से भाजपा की अगुआई वाला सत्तारूढ़  महायुति गठबंधन दो तिहाई बहुमत की ओर अग्रसर हो चुका है।

महाराषट्र चुनाव रुझान व परिणाम पर एक नजर

चुनावी नतीजों के रुझानों से महायुति को 225 से 230 सीटें मिलती प्रतीत हो रही हैं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 145 है। अंतिम आंकड़े मिलने तक भाजपा के उम्मीदवार 132, शिवशेना (शिंदे गुट) 55 व एनसीपी (अजित पवार गुट) 41 सीटों पर आगे चल रहे हैं या जीत चुके हैं।

महायुति का आंकड़ा 50 सीटों पर सिमटता नजर आ रहा

उधर महा विकास अघाड़ी (MVA) की काफी दुर्गति होती दिखाई दे रही है क्योंकि उसकी सीटों की संख्या 50 तक सिमटती प्रतीत हो रही है। अंतिम समाचार मिलने तक शिवसेना (यूबीटी) 21, कांग्रेस 16 और एनसीपी (शरद पवार गुट) 10 सीटों पर आगे निकलती दिखाई दे रही हैं।

महायुति ने चार गुना से ज्यादा स्ट्राइक रेट से एमवीए को पछाड़ा

यदि स्ट्राइक रेट देखें तो महायुति चार गुना से ज्यादा स्ट्राइक रेट से एमवीए को पछाड़ती नजर आ रही है। महायुती का औसत स्ट्राइक रेट करीब 73 फीसदी रहा। वहीं, महाविकास अघाड़ी का औसत स्ट्राइक रेट करीब 17 फीसदी रहा।

महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस का स्ट्राइक रेट बिगड़ा

वस्तुतः महा विकास अघाड़ी का स्ट्राइक रेट बेहद खराब रहा है। अघाड़ी में शामिल कांग्रेस की इन चुनावों में प्रदर्शन खराब रहा है। उसका स्ट्राइक रेट 18.8 फीसदी रहा है। पार्टी ने 101 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए थे, जिसमें महज 21 पर ही उसे जीत मिलती दिख रही है।

शरद पवार की पार्टी एनसीपी का स्ट्राइक रेट सबसे खराब

एमवीए के अगुआ रहे शरद पवार की एनसीपी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। पार्टी ने 86 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए थे, लेकिन उसे 12 पर ही जीत मिलती दिख रही है। उसका इन चुनावों में स्ट्राइक रेट करीब 14 फीसदी रहा है। पवार के राजनीतिक जीवन यह उनकी पार्टी का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है।

उद्धव की पार्टी भी कोई कमाल नहीं दिखा पाई

उद्धव की पार्टी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। उसने 95 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन जीत 18 पर ही मिलती नजर आ रही है। उद्धव की पार्टी का स्ट्राइक रेट 21 फीसदी के करीब ही रहा। उद्धव पूरे चुनाव के दौरान असली-नकली शिवसेना के चक्कर में ही उलझे रहे।

महायुति की पार्टियों जबर्दस्त स्ट्राइक रेट, भाजपा की आंधी

महायुति की पार्टियों का स्ट्राइक रेट जबर्दस्त रहा है। इनमें भाजपा ने 149 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए थे, जिसमें से उसे 128 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है। उसका चुनाव में प्रदर्शन का स्ट्राइक रेट 85.9 फीसदी है।

शिंदे ने असली शिवसेना का तमगा हासिल किया

चुनाव ने असली बनाम नकली की लड़ाई को भी उजागर किया। एकनाथ शिंदे की शिवसेना का स्ट्राइक रेट 69.1 फीसदी रहा। उसने 81 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए थे, जिसमें उसे 56 सीटों पर जीत मिलती दिखाई दे रही है। वहीं, अजित पवार के गुट वाली एनसीपी का स्ट्राइक रेट इन चुनावों में 66 फीसदी से थोड़ा ज्यादा रहा है। अजित पवार की एनसीपी ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उसे 39 पर जीत मिलती नजर आ रही है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code