गौतम अडानी ने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार को दिया 100 करोड़ का डोनेशन, युवा भारत कौशल विश्वविद्यालय की होगी स्थापना
हैदराबाद, 18 अक्टूबर। अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने शुक्रवार को कांग्रेस शासित दक्षिणी राज्य तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से मुलाकात की और निर्माणाधीन युवा भारत कौशल विश्वविद्यालय (Young India Skills University) के लिए दानस्वरूप 100 करोड़ रुपये का चेक सौंपा।
सीएम रेवंत रेड्डी ने खुद X पोस्ट से दी जानकारी
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अडानी ग्रुप ऑफ कम्पनीज के अध्यक्ष गौतम अडानी ने शिष्टाचार भेंट की। अडानी फाउंडेशन की ओर से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए चेक के रूप में 100 करोड़ रुपये का चंदा दिया गया।”
అదానీ గ్రూప్ సంస్థల చైర్మన్ శ్రీ గౌతమ్ అదాని గారు మర్యాదపూర్వకంగా కలిశారు.
అదానీ ఫౌండేషన్ నుండి యంగ్ ఇండియా స్కిల్స్ యూనివర్సిటీకి రూ.100కోట్ల విరాళం చెక్కు రూపంలో అందజేశారు. pic.twitter.com/mxMonqa8w8
— Revanth Reddy (@revanth_anumula) October 18, 2024
अडानी ने युवाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर समर्थन का भी वादा किया
सीएम रेवंत रेड्डी के कार्यालय ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी के नेतृत्व में अडानी फाउंडेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री रेवंत अनुमुला गारू से मुलाकात की और यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपये का डोनेशन चेक सौंपा। अडानी ने कौशल विकास और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए तेलंगाना राज्य सरकार की पहल के लिए निरंतर समर्थन का भी वादा किया।’
A delegation from Adani Foundation, led by Chairperson of Adani Group, Mr @gautam_adani, met with Hon’ble Chief Minister @revanth_anumula garu to handover a donation cheque of Rs 100 crore towards the establishment of Young India Skills University.
Mr Adani also promised… pic.twitter.com/knd4bezz7e
— Telangana CMO (@TelanganaCMO) October 18, 2024
अडानी बोले – ‘हम साथ मिलकर अपने युवाओं के भविष्य को आकार दे रहे‘
वहीं गौतम अडानी ने तेलंगाना सीएम कार्यालय के पोस्ट को टैग करते हुए X पर लिखा, ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी पहल के साथ तेलंगाना के सीम रेवंत रेड्डी के परिवर्तनकारी दृष्टिकोण और प्रेरक नेतृत्व में योगदान देने का सौभाग्य मिला। हम साथ मिलकर न केवल अपने युवाओं के भविष्य को आकार दे रहे हैं बल्कि हम एक उज्ज्वल, अधिक समृद्ध भारत के लिए असीम संभावनाओं को अनलॉक कर रहे हैं। यहां एक स्थायी विरासत बनाने की बात है, जो आने वाली पीढ़ियों का उत्थान करेगी!’
Privileged to contribute to the transformative vision and inspiring leadership of @TelanganaCMO Revanth Reddy with the Young India Skills University initiative. Together, we are not just shaping the future of our youth – we are unlocking the boundless potential for a brighter,… https://t.co/ZsjIPSfL6X
— Gautam Adani (@gautam_adani) October 18, 2024
उल्लेखनीय है कि सीएम रेड्डी ने पिछले महीने उद्योगपतियों और प्रमुख कम्पनियों से राज्य में स्थापित किए जा रहे ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए सहयोग करने का आग्रह किया था।