1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : भाजपा की तीसरी सूची जारी, दूसरे व तीसरे चरण के लिए 29 प्रत्याशियों के नाम घोषित
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : भाजपा की तीसरी सूची जारी, दूसरे व तीसरे चरण के लिए 29 प्रत्याशियों के नाम घोषित

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : भाजपा की तीसरी सूची जारी, दूसरे व तीसरे चरण के लिए 29 प्रत्याशियों के नाम घोषित

0
Social Share

नई दिल्ली, 27 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 29 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी। इस सूची में दूसरे चरण के 10 और तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसके पूर्व सोमवार को जम्मू स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के जबर्दस्त हंगामे के बाद पार्टी ने 44 नामों की सूची में संशोधन के बाद 15 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी और कुछ देर बाद दूसरी लिस्ट में एक प्रत्याशी का नाम घोषित किया था।

भाजपा ने इसके साथ ही 90 सदस्यीय जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए अब तक 45 नामों की घोषणा कर दी है। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव तीन चरणों में 18 सितम्बर, 25 सितम्बर और एक अक्टूबर को होंगे। पहले चरण में 24, दूसरे चरण में 26 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान होना है। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।

वैष्णो देवी सीट से अब बलदेव राज शर्मा उम्मीदवार

भाजपा की तीसरी लिस्ट के अनुसार बलदेव राज शर्मा को श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं पहली सूची (जो वापस ले ली गई) में इस सीट से रोहित दुबे को टिकट दिया गया था। हालांकि तीसरी लिस्ट में भी अब तक डॉ. निर्मल सिंह के नाम का एलान नहीं हुआ है। इसके अलावा कवींद्र गुप्ता का नाम भी अब तक गायब है।

पहले चरण में इन 24 सीटों पर होगा मतदान

पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी.एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवाड़ा, बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैड डेर, नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल।

दूसरे चरण में इन 26 सीटों पर होगा मतदान

कंगन (एसटी), गांदरबल, हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चदूरा, गुलाबगढ़ (एसटी), रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट, सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी (एसटी), बुद्धल (एसटी), थन्नामंडी (एसटी), सुरनकोट (एसटी), पुंछ हवेली और मेंढर (एसटी)।

तीसरे चरण में इन 40 सीटों पर होगा मतदान

करनाह, त्रेहगाम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उरी, बारामूला, गुलमर्ग, वागूरा, क्रीरी, पट्टन, सोनावारी, बांदीपोरा, गुरेज (एसटी), उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, चेनानी, रामनगर (एससी), बनी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ (एससी), हीरानगर, रामगढ़ (एससी), सांबा, विजयपुर, बिश्नाह (एससी), सुचेतगढ़ (एससी), आर.एस. पुरा, जम्मू दक्षिण, बाहु, जम्मू पूर्व, नगरोटा और जम्मू पश्चिम।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code