आंध्र प्रदेश : अनकापल्ली की फार्मा कम्पनी में विस्फोट के बाद लगी आग, 18 श्रमिकों की मौत, कई अन्य घायल
अमरावती, 21 अगस्त। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में एक फार्मा कम्पनी की फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। इस हादसे में 18 श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है क्योंकि इनमें घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
अच्युतपुरम SEZ में एसेंशिया कम्पनी के रिएक्टर में हुआ विस्फोट
प्राप्त जानकारी के अनुसार अच्युतपुरम SEZ में एसेंशिया कम्पनी के रिएक्टर में लंच के समय विस्फोट से यह दर्दनाक हादसा हुआ। अंतिम समाचार मिलने तक मौके पर छह फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात थीं और दमकर कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। फार्मा कम्पनी के आसपास घना धुआं छा गया। तेज आवाज से गांव वाले घबरा गए। अधिकारी घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख
इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख जताया है और अधिकारियों को तत्काल राहत उपाय करने के आदेश दिए हैं। वहीं राज्य की गृह मंत्री अनिता ने SEZ में हुई घटना के बाद अनकापल्ली के कलेक्टर से फोन पर बात की और फार्मा कम्पनी में हुई दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। साथ ही पीड़ितों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के आदेश भी दिए।
कम्पनी में 1,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार कम्पनी में 1,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं और यह SEZ की सबसे बड़ी फार्मा कम्पनियों में से एक है। अच्युतपुरम में यह तीसरा रिएक्टर विस्फोट है। गत 17 जुलाई को वसंता केमिकल्स में हुए विस्फोट में ओडिशा के 44 वर्षीय प्रवासी कर्मचारी की मौत हो गई थी।