1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. राहुल नवीन प्रवर्तन निदेशालय के पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किए गए
राहुल नवीन प्रवर्तन निदेशालय के पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किए गए

राहुल नवीन प्रवर्तन निदेशालय के पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किए गए

0
Social Share

नई दिल्ली, 14 अगस्त। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यवाहक प्रमुख राहुल नवीन को जांच एजेंसी का पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त कर दिया गया। कैबिनेट की नियुक्ति संबंधी समिति की ओर से बुधवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई।

1993 बैच के आईआरएस के अधिकारी हैं राहुल नवीन

आदेश में कहा गया है कि आयकर संवर्ग के 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी नवीन की नियुक्ति “पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए अथवा अगले आदेश तक के लिए की गई है।’

नवीन के ही कार्यकाल में केजरीवाल व हेमंत सोरेन की गिरफ्तारियां हुईं

उल्लेखनीय है कि 57 वर्षीय नवीन को नवम्बर, 2019 में ईडी में विशेष निदेशक नियुक्त किया गया था। पिछले वर्ष 15 सितम्बर को संजय कुमार मिश्र का कार्यकाल खत्म होने के बाद नवीन को ईडी का कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया था। अंतरराष्ट्रीय कराधान मामलों के विशेषज्ञ नवीन के ईडी का कार्यवाहक प्रमुख रहते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अलग-अलग धन शोधन मामलों में गिरफ्तारियां हुईं।

30 वर्ष तक आयकर विभाग में काम कर चुके हैं बिहारवासी राहुल नवीन

अंतरराष्ट्रीय कराधान मामलों के विशेषज्ञ नवीन बिहार से संबंध रखते हैं और उन्होंने 30 वर्ष तक आयकर विभाग में काम किया। 2004 से 2008 के बीच अंतरराष्ट्रीय कराधान विंग में उनके कार्यकाल के दौरान आयकर विभाग ने वोडाफोन मामले समेत कई विदेशी लेनदेन पर सवाल उठाए थे। संदेशखली में ईडी टीम पर हमला होने के बाद नवीन पश्चिम बंगाल पहुंचे थे और उन्होंने जांचकर्ताओं से ‘बिना किसी डर के काम करने’ और एक ठोस मामला तैयार करने को कहा था।

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नवीन ने यह सुनिश्चित किया कि एजेंसी की टीमों को सशस्त्र कर्मियों की पूर्ण सुरक्षा मिले और इसके कार्यालयों को भी अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा दी जाए। अधिकारी ने कहा, ‘उन्होंने एजेंसी को धन शोधन रोधी कानून और अन्य कानूनों के तहत दर्ज सभी मामलों में समय पर आरोप पत्र दाखिल करने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code