पेरिस ओलम्पिक : प्रणय को हरा लक्ष्य सेन अंतिम 8 में, सात्विक-चिराग की जोड़ी पदक दौड़ में नहीं पहुंच सकी
पेरिस, 1 अगस्त। पेरिस ओलम्पिक खेलों के बैडमिंटन मुकाबलों में गुरुवार को दो भारतीयों की आपसी टक्कर हुई, जिसमें अनुभव पर युवा जोश भारी पड़ा और लक्ष्य सेन ने सीनियर सहयोगी एचएस प्रणय को सीधे गेमो में हराकर पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वहीं सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की BWF विश्व रैकिंग में पांचवें क्रम की जोड़ी युगल के पदक दौड़ में नहीं पहुंच सकी और क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गई। उधर महिला एकल में दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु आज ही रात राउंड ऑफ 16 में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की हे बिंग जियाओ से भिड़ेंगी।
लक्ष्य के खिलाफ प्रणय तनिक भी संघर्ष नहीं कर सके
विश्व रैंकिंग में 22वें नंबर पर काबिज 23 वर्षीय लक्ष्य सेन ने ला चैपल एरिना के कोर्ट नंबर तीन पर राउंड ऑफ 16 मैच में 13वीं सीड लेकर उतरे 32 वर्षीय एचएस प्रणय के खिलाफ 39 मिनट में 21-12, 21-6 से जीत हासिल की। दो बार के युवा ओलम्पिक पदक विजेता सेन, जिन्होंने ग्रुप चरण के अंतिम मैच में इंडोनेशियाई दिग्गज जोनाथन क्रिस्टी को स्तब्ध किया था, अब शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे के 12वीं वरीयता प्राप्त चोउ टीएन चेन से भिड़ेंगे।
Lakshya enters quarterfinal with a fantastic win over compatriot Prannoy. 🙌🇮🇳
Well done, both of you!
📸: @badmintonphoto #Paris2024#IndiaAtParis24#Cheer4Bharat#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/nlNFi53k1D
— BAI Media (@BAI_Media) August 1, 2024
पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय
गौर करने वाली बात यह है कि लक्ष्य सेन ओलम्पिक में पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले पारुपल्ली कश्यप (लंदन, 2012) व किदांबी श्रीकांत (रियो, 2016) यह श्रेय अर्जित कर चुके हैं। वैसे ग्रीष्मकालीन खेलों में अब तक कोई भी भारतीय शटलर पुरुष एकल सेमीफाइनल यानी पदक दौड़ में नहीं पहुंच सका है।
सात्विक-चिराग एक गेम की लीड नहीं बचा सके
इस बीच युगल क्वार्टरफाइनल में सात्विक व चिराग की दिग्गज भारतीय जोड़ी को मायूसी हाथ लगी, जो क्वार्टर फाइनल का पहला गेम जीतने के बाद मलेशिया के एरोन चिया व सोह वूई यिक के खिलाफ 64 मिनट में 21-13, 14-21, 16-21 से हार गई।
🇮🇳😭 𝗦𝘁𝗶𝗹𝗹 𝗰𝗮𝗻'𝘁 𝗯𝗲𝗹𝗶𝗲𝘃𝗲 𝘁𝗵𝗲𝘆 𝗹𝗼𝘀𝘁! One of India's biggest medal prospects, Satwik & Chirag faced a quarter-final exit at #Paris2024 following a defeat against the duo of Aaron & Wooi Yik Soh.
🥺 Hopefully, the rest of our badminton contingent fares a bit… pic.twitter.com/9gv0c5tcN4
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 1, 2024
मलेशियाई एरोन चिया व सोह वूई यिक का लगातार तीसरा सेमीफाइनल
पिछले वर्ष हांगझू एशियाई खेलों में खिताब की राह पर सात्विक-चिराग ने सेमीफाइनल में चिया-सोह को हराया था। हालांकि, इस आमने-सामने की टक्कर में भारतीय जोड़ी अपने तीन मैचों की जीत के सिलसिले को आगे नहीं बढ़ा सकी। वहीं टोक्यो 2020 की कांस्य पदक विजेता मलेशियाई जोड़ी का ओलम्पिक में यह लगातार तीसरा सेमीफाइनल होगा।
कोर्ट नंबर एक पर तीसरी सीड भारतीय जोड़ी पहले गेम में हावी रही। हालांकि, चिया-सोह ने वापसी करते हुए आराम से दूसरा गेम जीत लिया। निर्णायक तीसरे गेम में, मलेशियाई जोड़ी ने धैर्य बनाए रखा और सात्विक-चिराग के खिलाफ पिछले चार मैचों में पहली बार अपने करिअर की नौवीं जीत दर्ज की। चिया-सोह अब सेमीफाइनल में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी लियांग वेई केंग व वांग चांग से भिड़ेंगे।