विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 1 जुलाई तक स्थगित, राहुल गांधी ने पहले NEET पेपर लीक पर बहस की मांग उठाई
नई दिल्ली, 28 जून। मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG पेपर लीक मामले पर शुक्रवार को विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही सोमवार, एक जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। दरअसल, लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी सीट से खड़े होकर नीट-यूजी पेपर लीक पर सबसे पहले बहस की मांग की। उन्होंने संसद के बाहर भी यही मांग की थी।
#18thLoksabha #LokSabha adjourned till 11:00AM on 01.07.2024 pic.twitter.com/SdaCUdBqYI
— SansadTV (@sansad_tv) June 28, 2024
स्पीकर बोले – पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा
स्पीकर ओम बिरला ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पहले की जाए। इस पर राहुल गांधी ने कहा, ‘हम विपक्ष और सरकार की ओर से भारत के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते थे कि हम इस मुद्दे को जरूरी मानते हैं। इसलिए हमने सोचा कि छात्रों के सम्मान के लिए हम आज NEET पर चर्चा करेंगे।’ संसद में जारी हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने मध्याह्न 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।
लोकसभा की कार्यवाही मध्याह्न 12 बजे दोबारा शुरू होने पर भी विपक्ष ने हंगामा जारी रखा। विपक्षी सांसद NEET पेपर लीक मामले पर तुरंत चर्चा की मांग पर अड़े हुए थे। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सांसदों को शांत करते हुए कहा कि संसद को न चलने देना संसदीय लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि सदस्य राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं, वह इसकी इजाजत देंगे।
रिजिजू बोले – कांग्रेस पार्टी और साथी दलों ने सदन की गरिमा को ताक पर रखा
इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव के अलावा किसी और विषय पर चर्चा की परंपरा कभी नहीं रही है। कांग्रेस पार्टी और उसके साथी दलों ने सदन की गरिमा को ताक पर रखा है। विपक्षी सांसद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के विरोध में वेल तक आए हैं। फिलहाल विपक्षी सांसद नहीं माने तो अंततः सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा में खरगे ने उठाया नीट का मुद्दा
वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही भी मध्याह्न 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी सांसदों के साथ NEET का मुद्दा उठाया और चर्चा की मांग की। मध्याह्न 12 बजे उच्च सदन की कार्यवाही राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के साथ शुरू हुई, लेकिन कुछ ही देर में सदन को अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।