अरविंद केजरीवाल को झटका : राउज एवेन्यू कोर्ट ने 3 दिन की CBI रिमांड पर भेजा
नई दिल्ली, 26 जून। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज तगड़ा झटका लगा, जब राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली के कथित शराब घोटाला केस में सीएम केजरीवाल की पांच दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने तीन दिन के लिए कस्टडी मंजूरी दी। इससे पहले तक ईडी केस में केजरीवाल जेल में चल रहे थे, अब सीबीआई ने भी उन्हें गिरफ्तार कर ‘आप’ संयोजक की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार रात को सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से ही गिरफ्तार किया था और आज दिन में एजेंसी ने कोर्ट रूम में उनकी औपचारिक रूप से गिरफ्तारी की। हालांकि उनकी गिरफ्तारी पर काफी बवाल देखने को मिला और पार्टी ने दो टूक कहा कि हर कोई मिलकर दिल्ली सीएम को फंसा रहा है। केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने तो यहां तक बोल दिया कि तानाशाही की हदें पार कर दी गई हैं। सुनीता ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखकर अपना गुस्सा जाहिर किया था।
सुनीता ने लिखा था कि उनके पति को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 20 जून को जमानत मिल गई थी, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तुरंत स्टे ले लिया। अगले ही दिन सीबीआई ने उन्हें आरोपित बना दिया। और आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूरी व्यवस्था यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि वह बंदा जेल से बाहर न आए। यह कानून नहीं है। यह तानाशाही है, यह आपातकाल है।
BJP की CBI की Planted News को खुद कोर्ट में जज ने किया EXPOSE❗
CBI का दावा: केजरीवाल ने अपने सारे आरोप मनीष सिसोदिया पर मढ़ दिए
जज: केजरीवाल ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया, CBI का दावा गलत है #KejriwalExposedCBI pic.twitter.com/TJeg4CbIfH
— AAP (@AamAadmiParty) June 26, 2024
लेकिन कोर्ट ने सभी तर्कों को नजरअंदाज करते हुए दिल्ली सीएम को तीन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। अब समझने वाली बात यह है कि सीबीआई को सिर्फ तीन दिन का समय मिला है, यानी कि जितने भी लोगों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करनी है, जितने भी सबूत पेश करने हैं, सारे काम इन्हीं तीन दिन में पूरे करने पड़ेंगे। इसके बाद 29 जून को फिर शाम को सात बजे से पहले केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा। तब फैसला लिया जाएगा कि रिमांड को आगे बढ़ाना है या केजरीवाल को जमानत दी जा सकती है।
मीडिया के साथियों से कहना चाहता हूँ कि वो CBI-ED की सभी खबरें Verify करके ही चलायें।
आज CBI ने झूठी खबर चलवा दी कि अरविंद केजरीवाल जी ने शराब घोटाले से पल्ला झाड़ लिया।
जब Arvind Kejriwal जी ने इसे झूठा बयान बताया तो कोर्ट ने ख़ुद अरविंद केजरीवाल जी के बयान को पढ़ा और कहा कि… pic.twitter.com/d4pQt9K8rJ
— AAP (@AamAadmiParty) June 26, 2024
गौर करने वाली बात यह भी है कि सीबीआई ने भी ईडी की तरह केजरीवाल को शराब घोटाले में ही गिरफ्तार किया। लेकिन फर्क यह रहा कि ईडी ने सिर्फ इस मामले के आर्थिक पहलू को लेकर जांच की है, मनी ट्रेल को पकड़ने की कवायद दिखी है। वही दूसरी तरफ अब सीबीआई आपराधिक एंगल से इस पूरे केस की तफ्तीश करने वाली है।