लोकसभा चुनाव : पीएम मोदी ने देश की जनता को दिया धन्यवाद, नारी और युवा शक्ति की तारीफ की
नई दिल्ली, 1 जून। लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब हर किसी को चार जून को आने वाले नतीजे का इंतजार है। मतगणना के साथ ही यह भी तय हो जाएगा कि एनडीए जीत की हैट्रिक लगाएगा या विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. कमाल करेगा। हालांकि शनिवार की शाम मतदान के बाद टीवी चैनलों पर प्रदर्शित सभी एग्जिट पोल के नतीजों ने एनडीए की हैट्रिक की दावा कर दिया है, लेकिन वास्तविक नतीजों के लिए सबको चार जून का इंतजार करना ही होगा।
इस बीच टीवी पर जारी एग्जिट पोल के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने वाली देश की जनता को धन्यवाद दिया। इस क्रम में उन्होंने नारी शक्ति और युवा शक्ति की खुलकर तारीफ की।
India has voted!
A heartfelt thank you to all those who exercised their franchise. Their active participation is the cornerstone of our democracy. Their commitment and dedication ensures that the democratic spirit thrives in our nation.
I would also like to specially…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2024
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट में कहा, ‘मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारत के लोगों ने एनडीए को फिर से चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है। मतदाताओं ने हमारा ट्रैक रिकॉर्ड देखा है। हमने जिस तरह से गरीबों, हाशिए पर पड़े लोगों और दलितों के जीवन में गुणात्मक बदलाव लाने का काम किया है वो सबने देखा है। उन्होंने ये भी देखा है कि भारत में हुए सुधारों ने भारत को पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रेरित किया है। हमारी हर योजना बिना किसी पक्षपात के देश के सभी लाभार्थियों तक पहुंची है।’
इंडी गठबंधन को मतदाताओं ने नकारा
पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए बना अवसरवादी इंडी गठबंधन मतदाताओं के साथ तालमेल बैठाने में विफल रहा है। ये गठबंधन पूरी तरह से जातिवादी, सांप्रदायिक और भ्रष्ट है। इस गठबंधन का एक ही उद्देश्य है, मोदी की आलोचना करना। ऐसी गंदी राजनीति को मतदाताओं ने पूरी तरह से नकार दिया है।’
I would like to applaud each and every NDA Karyakarta. Across the length and breadth of India, often braving intense heat. I compliment them for meticulously explaining our development agenda to the people and motivating them to come out and vote. Our Karyakartas are our greatest…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2024
‘एनडीए के कार्यकर्ता हमारी सबसे बड़ी ताकत‘
उन्होंने कहा, ‘मैं एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता की सराहना करना चाहता हूं, जिन्होंने भीषण गर्मी के बीच पूरे भारत में घूम-घूमकर हमारे विकास के एजेंडे को लोगों को समझाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। हमारे कार्यकर्ता हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं।’
पीएम मोदी ने मताधिकार का प्रयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा, ‘देश के लोगों की सक्रिय भागीदारी हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है। मैं भारत की नारी शक्ति और युवा शक्ति की भी विशेष रूप से सराहना करना चाहूंगा। मतदान में उनकी मजबूत उपस्थिति एक बहुत ही उत्साहजनक संकेत है।’
चुनाव आयोग व सुरक्षा बलों का भी जताया आभार
पीएम मोदी ने साफ सुथरी चुनाव प्रक्रिया के लिए भारत निर्वाचन आयोग और सम्पूर्ण चुनाव के दौरान अटूट सतर्कता के लिए उत्कृष्ट सुरक्षा बलों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
A man fuelled by his faith…
Glimpses from PM Shri @narendramodi's meditation session in Kanniyakumari, Tamil Nadu. pic.twitter.com/rUt1QfI0lg
— BJP (@BJP4India) June 1, 2024
कन्याकुमारी में ध्यान सत्र का समापन
इसके पहले शनिवार की शाम तमिलनाडु के कन्याकुमारी में स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी का 45 घंटे लंबा ध्यान सत्र समाप्त हो गया। अपने ध्यान सत्र के समापन के बाद सफेद वस्त्र पहने पीएम मोदी ने रॉक मेमोरियल के बगल में स्थित तिरुवल्लुवर की 133 फीट ऊंची प्रतिमा स्थल का दौरा किया और अपनी श्रद्धांजलि के रूप में एक विशाल माला चढ़ाई।
PM Shri @NarendraModi pays tribute at Thiruvalluvar statue. https://t.co/5QMaxvnfbi
— BJP (@BJP4India) June 1, 2024
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल स्थित ध्यान मंडपम में 30 मई की शाम को अपना 45 घंटे का ध्यान शुरू किया था। स्मारक पर अपने प्रवास के दौरान पीएम मोदी ने ध्यान किया और सूर्योदय के समय आध्यात्मिक साधना से जुड़ा अनुष्ठान ‘सूर्य अर्घ्य’ भी किया।
PM Shri @narendramodi performed ‘Dhyana’ at the Swami Vivekananda Rock Memorial in Kanniyakumari, Tamil Nadu. pic.twitter.com/Y2aWgv1tW8
— BJP (@BJP4India) June 1, 2024
विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान करते समय मोदी भगवा वस्त्र पहने हुए थे। कन्याकुमारी अपने सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारे के लिए प्रसिद्ध है और यह स्मारक समुद्र तटरेखा के पास एक छोटे से टापू पर स्थित है।