नई दिल्ली, 1 अप्रैल। भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने लगभग एक माह के अंतराल बाद एटीपी टूर में एक बार फिर विश्व नंबर एक युगल रैंकिंग हासिल कर ली है। 44 वर्षीय बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर पहली बार मियामी मास्टर्स खिताब जीतने के साथ दोबारा यह मुकाम हासिल किया है।
बोपन्ना पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतकर शीर्ष पर पहुंचे थे
बोपन्ना गत जनवरी में एब्डेन संग वर्ष की पहली ग्रैंड स्लैम स्पर्धा यानी ऑस्ट्रेलियाई ओपन में पुरुष युगल उपाधि जीतने के साथ न सिर्फ ओपन युग के सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम युगल चैम्पियन बने थे वरन उन्होंने पहली बार युगल रैंकिंग में नंबर एक पोजीशन भी हासिल की थी। इसके साथ ही वह सबसे उम्रदराज नंबर एक युगल खिलाडी बने थे।
हालांकि उसके बाद बोपन्ना दुबई चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में मिली हार और इंडियन वेल्स मास्टर्स के राउंड-32 से बाहर होने से युगल रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए थे। फिलहाल अब मियामी ओपन में मिली खिताबी सफलता के बाद वह फिर नंबर-1 खिलाड़ी बन गए हैं।
मियामी में जीता करिअर का छठा मास्टर्स खिताब
उल्लेखनीय है कि बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी ने मियामी मास्टर्स के फाइनल में क्रोएशियाई इवान डोडिग और अमेरिकी ऑस्टिन क्राइचेक को 6-7, 6-3, 10-16 से परास्त किया। इसके साथ ही बोपन्ना 44 वर्ष की उम्र में ATP मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। इस क्रम में उन्होंने उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने पिछले वर्ष एब्डेन संग इंडियन वेल्स का खिताब जीतकर बनाया था। रोहन का यह छठा ATP मास्टर्स खिताब है।