गुजरात में बड़ा हादसा: कंटेनर से टकराई कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
वड़ोदरा, 4 मार्च। गुजरात के वड़ोदरा शहर के पास राजमार्ग पर खड़े कंटेनर से एक कार टकरा गई, जिससे उसमें सवार दो दंपतियों और एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। कपूराई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना रविवार देर रात हुई जब एक ही परिवार के दो पुरुष, अपनी पत्नियों और दो बच्चों के साथ कार में वड़ोदरा जिले के कर्जन तालुका से वापस आ रहे थे।
उन्होंने बताया कि कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। अधिकारी ने बताया कि दो दंपतियों और एक साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 साल का दूसरा बच्चा घायल हो गया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन बचाव दल मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला।
- इन लोगों की गई जान
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में प्रजनेशभाई पटेल (34 साल), मयूरभाई पटेल (30 साल), उर्वशीबेन पटेल (31 साल), भूमबेन पटेल (28 साल) और लव पटेल (1 साल) की मौत हो गई है।