इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन : लक्ष्य सेन, किरण जॉर्ज व प्रियांशु दूसरे दौर में, प्रणय और श्रीकांत की चुनौती टूटी
जकार्ता, 24 जनवरी। राष्ट्रकुल खेल चैम्पियन लक्ष्य सेन, क्वालीफायर किरण जॉर्ज और प्रियांशु राजावत ने बुधवार को यहां इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बना ली। लेकिन विश्व रैंकिंग में आठवें क्रम पर काबिज भारत के शीर्षस्थ शटलर एच एस प्रणय और पूर्व विश्व नंबर एक किदाम्बी श्रीकांत की चुनौती शुरुआती दौर में ही टूट गई।
सेन ने वेंग यांग से मलेशिया ओपन में मिली हार का हिसाब चुकाया
पेरिस ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश में जुटे दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी 22 वर्षीय सेन ने इस्तोरा सेनायन परिसर के कोर्ट नंबर एक पर चीन के वेंग हांग यांग से इसी माह मलेशिया ओपन के पहले दौर में मिली हार का हिसाब बराबर किया और 51 मिनट में 24-22, 21-15 से जीत हासिल की। सेन का सामना अगले दौर में मलेशिया ओपन चैम्पियन व आठवीं सीड डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से मुकाबला होगा।
क्वालीफायर किरण जॉर्ज की फ्रांसीसी टोमा जूनियर पर कठिन जीत
वहीं 2022 ओडिशा ओपन और 2023 डेनमार्क मास्टर्स में सुपर 100 खिताब जीतने वाले 23 वर्षीय जॉर्ज ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फ्रांसीसी टोमा जूनियर पोपोव को एक घंटा 12 मिनट में 18-21, 21-16, 21-19 से परास्त किया। प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी के जॉर्ज ने मंगलवार को दो जीत दर्ज करने के बाद मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया है। अब जॉर्ज की भिड़ंत चीन के लु गुआंग जू से होगी।
प्रियांशु राजावत ने डेनिस स्पर्धी रासमुस को सीधे गेमों में मात दी
उधर कोर्ट नंबर तीन पर रात्रिकालीन सत्र में खेले गए मैच में मध्य प्रदेश के 21 वर्षीय प्रियांशु राजावत ने डेनमार्क के रासमुस गेम्के के खिलाफ 45 मिनट में 21-18, 21-19 से जीत हासिल की। वर्ष 2022 में थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम के हिस्सा रहे विश्व नंबर 30 प्रियांशु की अब क्वार्टर फाइनल में प्रवेश लिए कनाडाई ब्रायन यांग से टक्कर होगी।
प्रणय पूर्व विश्व चैम्पियन सिंगापुर के लोह कीन यिऊ से परास्त
फिलहाल सातवीं सीड लेकर उतरे 31 वर्षीय प्रणय पहले ही दौर में पूर्व विश्व चैम्पियन सिंगापुर के लोह कीन येव के हाथों 18-21 21-19 10-21 से हार गए। पिछले हफ्ते इंडिया ओपन सुपर 750 के सेमीफाइनल में पहुंचे प्रणय मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के भी पहले दौर में हार गए थे। प्रणय ने पिछले वर्ष एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
किदाम्बी कड़ी चुनौती देने के बाद मलेशियाई ली जिया से हारे
प्रणय के अलावा एक अन्य दिग्गज व पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने 10वीं रैंकिंग के मलेशियाई स्पर्धी ली जि जिया को कड़ी चुनौती दी, लेकिन वह 54 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19,14-21,11-21 से हार गए। अस्थिर प्रदर्शन के चलते विश्व रैंकिंग में 25वें क्रम पर जा खिसके श्रीकांत को सत्र में लगातार दूसरी दफा पहले दौर से हार का सामना करना पड़ा।