मास्टर ब्लास्टर से प्रशंसा पाकर भावुक हुए विराट, बोले -‘सचिन जितना श्रेष्ठ कभी नहीं बन पाऊंगा’
कोलकाता, 5 नवम्बर। मौजूदा टीम इंडिया की बल्लेबाजी पंक्ति के प्रमुख स्तंभों में एक पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप 2023 में रनों की कोई कमी नहीं है और अब तक खेले गए आठ मैचों में दो शतक व चार अर्धशतकों सहित कुल 543 रन बनाकर वह सर्वाच्च स्कोररों की सूची में क्विंटन डीकॉक (550) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। लेकिन जब रविवार की रात यहां ईडन गार्डन्स में रिकॉर्ड 49वें वनडे शतक की बराबरी करने के बाद सोशल मीडिया पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मिली प्रशंसा के बारे में बताया गया तो उनके पास शब्द नहीं थे और वह भावुक हो गए।
History created 💯👑#CWC23 pic.twitter.com/ZMg1hkCnDM
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 5, 2023
कोहली ने तेंदुलकर के लंबे समय से चले आ रहे विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए अपना 49वां एकदिवसीय शतक लगाया तो भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराकर लगातार 8वीं जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद भारत के 5 विकेट पर 326 रनों के स्कोर में कोहली ने नाबाद 101 रनों का अंशदान किया। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में एक ही देश में 6000 से अधिक रन बनाने के तेंदुलकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। दोनों बल्लेबाजों ने भारत में यह उपलब्धि हासिल की।
तेंदुलकर सोशल मीडिया पर कोहली को शुभकामनाएं देने वाले पहले लोगों में से एक थे। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘बहुत अच्छा खेले विराट। इस साल की शुरुआत में 49 से 50 तक पहुंचने में मुझे 365 दिन लगे। मुझे उम्मीद है कि आप अगले कुछ दिनों में 49 से 50 तक पहुंच जाएंगे और मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बधाई हो!!’
Well played Virat.
It took me 365 days to go from 49 to 50 earlier this year. I hope you go from 49 to 50 and break my record in the next few days.
Congratulations!!#INDvSA pic.twitter.com/PVe4iXfGFk— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 5, 2023
‘मेरे हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना बहुत बड़ा सम्मान है‘
कोहली का शतक और भी खास था क्योंकि उन्होंने इसे अपने 35वें जन्मदिन पर ईडन गार्डन्स में दर्शकों को खुश करने के लिए बनाया था, जहां उन्होंने अपना पहला वनडे शतक भी लगाया था। कोहली ने सचिन के संदेश पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘तेंदुलकर का संदेश काफी खास है। अभी के लिए यह बहुत ज्यादा है। मेरे हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना बहुत बड़ा सम्मान है। वह बल्ले से निपुण हैं। यह एक भावनात्मक क्षण है। लेकिन मैं कभी भी उनके जितना अच्छा नहीं बन सकता। मैं उन दिनों को जानता हूं, जहां से मैं आया हूं। मैं उन दिनों को जानता हूं, जब मैंने उन्हें टीवी पर देखा है। उनसे सराहना पाना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’
🗣️🗣️ 𝙄𝙩’𝙨 𝙖 𝙫𝙚𝙧𝙮 𝙚𝙢𝙤𝙩𝙞𝙤𝙣𝙖𝙡 𝙢𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩 𝙛𝙤𝙧 𝙢𝙚.
– Virat Kohli on appreciation from the legendary Sachin Tendulkar after his 4⃣9⃣th ODI Ton 👏👏#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA | @sachin_rt | @imVkohli pic.twitter.com/jsVukcsY5k
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कोहली ने मैच के बारे में कहा, ‘यह एक बड़ा मुकाबला था। शायद टूर्नामेंट में अब तक की सबसे कठिन टीम से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली। लोगों ने मेरे जन्मदिन पर इसे और भी खास बना दिया। मुझे इसके कुछ और होने का एहसास हुआ। जब सलामी बल्लेबाज उस अंदाज में शुरुआत करते हैं, तो आपको लगेगा कि यह एक रोमांचकारी था।’
‘मैं फिर से क्रिकेट खेलने का आनंद ले रहा हूं, जो अब अधिक महत्वपूर्ण है‘
उन्होंने कहा, ‘पुरानी गेंद के साथ स्थितियां बदलती रहती हैं। प्रबंधन का संदेश मेरे लिए गहरी बल्लेबाजी करने का था, मैं इस दृष्टिकोण से खुश था। हमें पता था कि जब हम 315 के आसपास थे, तब हम बराबरी से ऊपर थे। मैं फिर से क्रिकेट खेलने का आनंद ले रहा हूं, जो अब अधिक महत्वपूर्ण है और मैं टीम के लिए फिर से योगदान देने में सक्षम हूं।’