मुकेश अंबानी को बार-बार ई-मेल से हत्या की धमकी देने वाला 19 वर्षीय आरोपित तेलंगाना में पकड़ा गया
मुंबई, 4 नवम्बर। मुंबई पुलिस ने देश के शीर्ष उद्योगपति मुंकेश अंबानी को धमकी देने वाले 19 वर्षीय आरोपित को शनिवार को तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ईमेल के जरिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को जान से मारने की बार-बार धमकी दे रहा था और उसने 400 करोड़ रुपये की मांग भी की थी।
गामदेवी पुलिस का कहना है कि आरोपित की पहचान गणेश रमेश वनपारधी के रूप में हुई है। आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे आठ नवम्बर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, वनपारधी ने मुकेश अंबानी और कुछ महीने पहले उनके परिवार को धमकी भेजी थी, जिसमें उसने कहा था कि अगर फिरौती की रकम नहीं चुकाई तो वो ऐसा करने में देर नहीं करेगा।
मुंबई पुलिस ने कहा, ‘उद्योगपति मुकेश अंबानी को 31 अक्टूबर से एक नवम्बर के बीच एक बार फिर दो धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिसमें उन्हें पिछले ईमेल को नजरअंदाज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। पिछले ईमेल में व्यक्ति (मेल भेजने वाले) ने 400 करोड़ रुपये की मांग की थी।’
धमकी का आखिरी संदेश बेल्जियम से किया गया था
पिछले कुछ महीनों में अंबानी को जान से मारने वाली धमकी का तीसरा संदेश बीते सोमवार को मिला था। इसी में फिरौती की रकम 400 करोड़ मांगी गई थी। यह ईमेल पिछली दो धमकियों वाली ईमेल आईडी से ही भेजा गया था और पुलिस ने इसका पता बेल्जियम से लगाया था।
धमकी के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी और उनके घर के आसपास की सुरक्षा भी बढ़ा दी थी। धमकी भरे आखिर ईमेल में आरोपी ने लिखा था, ‘अब फिरौती की रकम 400 करोड़ है और पुलिस हमें न ही ट्रेक कर सकती है और न ही गिरफ्तार कर सकती है। चाहे आपकी सुरक्षा कितनी ही पुख्ता हो, हमारा केवल एक स्नाइपर ही तुम्हें मार सकता है।’
मुंबई पुलिस ने इसी क्रम में बेल्जियम स्थित ईमेल सर्विस मुहैया कराने वाले से संपर्क भी साधा था। पिछले शुक्रवार को शादाब खान होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने मुकेश अंबानी को धमकी भरा ईमेल भेजा और रुपये की मांग की। 20 करोड़ की फिरौती और इसका पता संचार बेल्जियम के कॉरपोरेट का था। अशुभ संदेश में स्पष्ट रूप से लिखा था, ‘अगर आप 20 करोड़ रुपये नहीं देंगे, तो हम आपको मार देंगे। हमारे पास भारत में सबसे अच्छे निशानेबाज हैं।’