1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. ‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी – 31 अक्टूबर को रखी जाएगी ‘मेरा युवा भारत’ संगठन की नींव
‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी – 31 अक्टूबर को रखी जाएगी ‘मेरा युवा भारत’ संगठन की नींव

‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी – 31 अक्टूबर को रखी जाएगी ‘मेरा युवा भारत’ संगठन की नींव

0
Social Share

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि आगामी 31 अक्टूबर को ‘मेरा युवा भारत’ संगठन की नींव रखी जाएगी। उन्होंने आकाशवाणी से मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में यह जानकारी दी।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 31 अक्टूबर को एक बहुत बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है। इसकी नींव सरदार पटेल की जन्म जयंती के मौके पर रखी जा रही है। इस संगठन का नाम – मेरा युवा भारत यानी MYBharat है। MYBharat संगठन भारत के युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के विभिन्न आयोजनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा।

सरदार पटेल को किया याद

प्रधानमंत्री ने कहा, ’31 अक्टूबर का दिन हम सभी के लिए बहुत विशेष होता है। इस दिन हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म-जयंती है। हम भारतवासी, उन्हें कई वजहों से याद करते हैं। उन्हें इसलिए भी नमन किया जाता है कि उन्होंने देश की 580 से ज्यादा रियासतों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’

देशवासियों को दी त्योहारों की बधाई

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा, ‘पूरे देश में त्योहारों को लेकर उमंग है। मैं देशवासियों को आने वाले त्योहारों की बधाई देना चाहता हूं। गांधी जयंती के मौके पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। कनॉट प्लेस में एक ही खादी स्टोर से एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा का सामान लोगों ने खरीदा है। खादी महोत्सव ने एक बार फिर से बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।’

भारत दुनिया का बड़ा मैन्यूफेक्चरिंग हब बन रहा

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत दुनिया का बड़ा मैन्यूफेक्चरिंग हब बन रहा है। कई बड़े ब्रांड यहीं पर अपने प्रोडक्ट को तैयार कर रहे हैं। यदि हम उन प्रोडक्ट को अपनाते हैं तो मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलता है। ये भी लोकल फॉर वोकल ही होना है। उन्होंने कहा कि प्रोडक्ट को खरीदते समय यूपीआई का इस्तेमाल करें। इसे जीवन में एक आदत बना लें।

देश की मिट्टी से दिल्ली में बनेगी अमृत वाटिका

पीएम मोदी ने कहा, “मैंने पिछले दिनों देश के हर गांव से, हर घर से मिट्टी संग्रह करने का आग्रह किया था। हर घर से मिट्टी संग्रह करने के बाद उसे कलश में रखा गया और फिर अमृत कलश यात्राएं निकाली गईं। देश के कोने-कोने से एकत्रित की गई ये माटी, ये हजारों अमृत कलश यात्राएं अब दिल्ली पहुंच रही हैं। यहां दिल्ली में उस मिट्टी को एक विशाल भारत कलश में डाला जाएगा और इसी पवित्र मिट्टी से दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण होगा।”

15 नवम्बर को पूरा देश मनाएगा जनजातीय गौरव दिवस

जनजातीय समुदाय को लेकर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ’15 नवम्बर को पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा। यह विशेष दिन भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती से जुड़ा है। भगवान बिरसा मुंडा हम सब के दिलों में बसते हैं। सच्चा साहस क्या है और अपनी संकल्प शक्ति पर अडिम रहना किसे कहते हैं, ये हम उनके जीवन से सीख सकते हैं।’

पीएम मोदी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने विदेशी शासन को कभी स्वीकार नहीं किया। उन्होंने ऐसे समय की परिकल्पना की थी, जहां अन्याय के लिए कोई जगह नहीं थी। वह चाहते थे कि हर व्यक्ति को सम्मान और समानता का जीवन मिले।

मानगढ़ नरसंहार का किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने कहा, ’30 अक्टूबर को गोविंद गुरु जी की पुण्यतिथि भी है। गुजरात और राजस्थान के आदिवासी और वंचित समुदायों के जीवन में गोविंद गुरु जी का बहुत महत्व रहा है। गोविंद गुरु जी को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। नवम्बर महीने में हम मानगढ़ नरसंहार की बरसी भी मनाते हैं। मैं उस नरसंहार में शहीद मां भारत की सभी संतानों को नमन करता हूं।’

एशियाई पैरा खेलों में शानदार प्रदर्शन पर खिलाड़ियों को दी बधाई

चीनी शहर हांगझू में शनिवार को संपन्न चतुर्थ एशियाई पैरा खेलों शानदार प्रदर्शन पर भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इस समय देश में स्पोर्ट्स का भी परचम लहरा रहा है। पिछले दिनों एशियन गेम्स के बाद पैरा एशियन गेम्स में भी भारतीय खिलाड़ियों ने जबर्दस्त कामयाबी हासिल की। इन खेलों में भारत ने 111 मेडल जीतकर एक नया इतिहास रच दिया। मैं पैरा एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।’

देश इस साल मीराबाई की 525वीं जन्म जयंती मनाएगा

पीएम मोदी ने महान संत मीराबाई का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश इस साल मीराबाई की 525वीं जन्म जयंती मनाएगा। वो देशभर के लोगों के लिए कई वजहों से एक प्रेरणाशक्ति रही हैं। यदि किसी को संगीत में रुचि हो तो वो संगीत के प्रति समर्पण का सबसे बड़ा उदाहरण हैं। यदि कोई दैवीय शक्ति में विश्वास रखता हो, तो मीराबाई का श्रीकृष्ण में लीन हो जाना, उसके लिए एक बड़ी प्रेरणा बन सकता है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code