जो बाइडेन बोले – भारत और अमेरिका की साझेदारी महात्मा गांधी के पारस्परिक विश्वास के सिद्धांत में निहित
नई दिल्ली, 10 सितम्बर। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को कहा कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका की साझेदारी महात्मा गांधी के पारस्परिक विश्वास के सिद्धांत में निहित है। ये वो पारस्परिक विश्वास है, जो हमारे देशों और हमारे साझा ग्रह के बीच साझा किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी में संपन्न दो दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन में भागीदारी के लिए आए जो बाइडेन रविवार को पूर्वाह्न G20 के अन्य नेताओं के साथ महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की और जी20 समिट के अंतिम सत्र में भाग लिए बिना वियतनाम रवाना हो गए।
बाइडेन ने बापू के समाधि स्थल तक ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए X पर लिखा, ‘भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका की साझेदारी महात्मा गांधी के पारस्परिक विश्वास के सिद्धांत में निहित है। ये वो पारस्परिक विश्वास है, जो हमारे देशों और हमारे साझा ग्रह के बीच साझा किया जाता है। आज हमें यहां लाने के लिए धन्यवाद प्रधान मंत्री जी।’
The partnership between India and the United States is rooted in Mahatma Gandhi’s principal of trusteeship – trusteeship that is shared between our countries and for our shared planet.
Thank you, Prime Minister for bringing us here today. pic.twitter.com/ulo0T0jgLK
— President Biden (@POTUS) September 10, 2023
समिट ने साबित किया कि G20 अहम मुद्दों का अब भी निकाल सकता है समाधान
अमेरिका राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि इस वर्ष के G20 शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया है कि यह समूह अपने सबसे अहम मुद्दों का अब भी समाधान निकाल सकता है। बाइडेन ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘जब वैश्विक अर्थव्यवस्था जलवायु संकट, नाजुक स्थिति और संघर्ष से जूझ रही है, ऐसे समय में इस वर्ष के शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि G20 अब भी हमारे सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान निकाल सकता है।’
At a moment when the global economy is suffering from the overlapping shocks of the climate crisis, fragility, and conflict, this year’s Summit proved that the G20 can still drive solutions to our most pressing issues. pic.twitter.com/R2jq0TdavR
— President Biden (@POTUS) September 10, 2023
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में भारत की अपनी पहली यात्रा के तहत बाइडेन दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार की शाम राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे और उन्होंने उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी। अपनी 50 मिनट से अधिक की बातचीत में पीएम मोदी और बाइडेन ने द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी को प्रगाढ़ करने तथा विविध स्वरूप देने का संकल्प लिया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत द्वारा 31 ड्रोन की खरीद और जेट इंजन को मिलकर विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ने का स्वागत किया। बाइडेन ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन के मुख्य सत्रों में भी भाग लिया था।