स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर पलटवार – मणिपुर की महिलाओं के दर्द के जवाब में बंगाल से कश्मीर तक की गिना दीं कहानियां
नई दिल्ली, 9 अगस्त। मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को लोकसभा में हंगामेदार बहस के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जहां सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मणिपुर में हिन्दुस्तान की हत्या हुई है और भारत माता को मणिपुर में मारा गया है। वहीं राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बंगाल से कश्मीर तक महिलाओं की दर्दभरी कहानियां गिना डालीं।
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कश्मीरी पंडित आज भी 90 के दशक में अपने ऊपर हुए अत्याचारों के लिए न्याय का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘आप (कांग्रेस) भारत नहीं हैं। आप भारत में भ्रष्टाचार को परिभाषित करते हैं। आप अक्षमता को परिभाषित करते हैं। मणिपुर विभाजित नहीं है। यह भारत का हिस्सा है।’
स्मृति ईरानी ने केंद्र में कांग्रेस शासन के दौरान 1984 के सिख विरोधी दंगों और कश्मीर में अशांति के मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में गिरिजा टिक्कू नाम की एक कश्मीरी पंडित के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। जब इसे एक फिल्म में दिखाया गया, तो कुछ कांग्रेस नेताओं ने इसे प्रोपेगेंडा कहा। वही पार्टी के नेता आज मणिपुर के बारे में बात कर रहे हैं।’
‘भारत वंशवाद में नहीं योग्यता में विश्वास करता है‘
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा कि भारत वंशवाद में नहीं योग्यता में विश्वास करता है और आज आप (कांग्रेस) जैसे लोगों को यह याद रखने की जरूरत है कि अंग्रेजों से क्या कहा गया था – भारत छोड़ो। भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो।’ उन्होंने कहा, ‘पूरे देश ने देखा कि राहुल गांधी ने भारत माता की हत्या की बात की और कांग्रेस के लोग यहां मेज थपथपा रहे थे, संसदीय इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ।’
स्मृति ईरानी ने कहा, ‘आज हिन्दुस्तानी होने के नाते कहती हूं कि मणिपुर खंडित नहीं है, विभाजित नहीं, मेरे देश का अंग है। मैं इनसे पूछती हूं कि इन्हीं के गठबंधन में एक सदस्य बैठे हैं, जो तमिलानडु में कहते हैं कि भारत का मतलब मात्र उत्तर भारत है क्या भारत केवल उत्तर भारत है। अगर दम है तो अपने सहयोगी को मुंहतोड़ जवाब दें।’
भाजपा सांसद ने सदन में राहुल गांधी पर बसरते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी में हिम्मत है तो भारत पर इस तरह का कटाक्ष करने वाले इस नेता का खंडन करके बताएं। कांग्रेस नेता ने कोर्ट में जाकर कहा कि कश्मीर में जनमत संग्रह होना चाहिए।
कश्मीर में नहीं लगेगी 370
उन्होंने कहा, “आज सदन में कहा गया कि राहुल गांधी ने यात्रा की और आश्वासन दिया कि अगर उनका बस चले तो वे अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करेंगे। मैं उस व्यक्ति को बताना चाहती हूं कि न तो देश में धारा 370 बहाल होगी और न ही कश्मीरी पंडितों को ‘रालिब गालिब चलीब (धर्मांतरण, मरो या छोड़ो)’ की धमकी देने वालों को बख्शा जाएगा।”