1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी ने राजस्थान में 24300 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
पीएम मोदी ने राजस्थान में 24300 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

पीएम मोदी ने राजस्थान में 24300 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

0
Social Share

बीकानेर, 8 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बीकानेर के पास नौरंगदेसर में 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा में उन्होंने केंद्र सरकार की पिछले नौ वर्षों की उपलब्धियों का बखान किया तो राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर निशाना भी साधा।

हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर का सबसे बड़ा लाभ राज्य के युवाओं को होगा

पीएम मोदी ने कहा, “पिछले नौ साल में हमने राजस्थान के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया है। जो सीमावर्ती इलाके दशकों से विकास से वंचित थे, उनके लिए हमने ‘वायब्रेंट विलेज’ योजना शुरू की है। राजस्थान में औघोगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं, इसलिए हम यहां कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर को हाईटेक बना रहे हैं। तेज रफ्तार एक्सप्रेसवे और रेलवे से जुड़े अवसरों का भी विस्तार होगा। इसका सबसे बड़ा लाभ यहां के युवाओं को होगा, राजस्थान के बेटे-बेटियों को होगा। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे कॉरिडोर राजस्थान को हरियाणा, पंजाब, गुजरात और जम्मू-कश्मीर से जोड़ेगा।”

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमने सीमांत गांवों को देश का पहला गांव घोषित किया, जिससे उन क्षेत्रों में विकास हो रहा है। देश के लोगों की भी सीमांत क्षेत्रों में जाने में दिलचस्पी बढ़ी है। इससे सीमा पर बसे इलाकों में भी विकास की नई ऊर्जा पहुंची है।’

कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो अगर सत्ता में रहती है तो खा-खाकर देश को खोखला कर देती है और जब ये सत्ता से बाहर जाते हैं तो देश को गाली दे-देकर बदनाम करते हैं। इनके नेता विदेश में जा-जाकर भारत को गाली देते हैं। यही नहीं सेना को भी नीचा दिखाने के लिए इन्होंने क्या-क्या नहीं किया। ये सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाते हैं। सेना के काम में भी ये लोग झूठ और धोखेबाजी से बाज नहीं आते।’

राजस्थान के मुख्यमंत्री अपने बेटे का भविष्य बचाने में जुटे हैं

पीएम मोदी ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में, बलात्कार के मामले में राजस्थान सबसे आगे है। हालात ये है कि यहां रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं। बलात्कार और हत्या के आरोपितों को बचाने में यहां की पूरी सरकार जुटी हुई नजर आती है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अपने बेटे का भविष्य बचाने में जुटे हुए हैं। क्या ऐसे मुख्यमंत्री राजस्थान का भला कर सकते हैं।  राजस्थान में जब से कांग्रेस आई है, इसने एक और पहचान बनाई है भ्रष्टाचार, अपराध और तुष्टीकरण। जब भ्रष्टाचार की रेटिंग होती है तो राजस्थान उसमें नंबर बनाता है नंबर एक आता है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘इतने सालों में कांग्रेस ने बहुत नुकसान किया है। ये बात कांग्रेस के नेता भी अच्छी तरह जानते हैं। राजस्थान में कांग्रेस की हार सुनिश्चित है, यहां की सरकार अभी से बाय-बाय के मोड में आ गई है। मुझे पता चला है कि कुछ मंत्री विधायक तो अभी से अपने सरकारी बंगले खाली करके अपने खुद के घरों में शिफ्ट होने लगे हैं।’

इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण

पीएम मोदी ने अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे के छह लेन वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे खंड का लोकार्पण किया। राजस्थान में इस गलियारे की लंबाई 500 किलोमीटर से अधिक है और इसका निर्माण करीब 11,125 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। इसी तरह उन्होंने करीब 10,950 करोड़ रुपये की लागत वाले हरित ऊर्जा गलियारे के लिए निर्मित अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन के चरण-I का लोकार्पण किया।

उन्होंने बीकानेर-भिवाड़ी ट्रांसमिशन लाइन का भी लोकार्पण किया। उन्होंने बीकानेर में 30 बिस्तरों वाले नए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल का लोकार्पण किया। उन्होंने बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय कानून व विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी उपस्थित थे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code