वाराणसी में बोले पीएम मोदी – ‘गरीब को स्वाभिमान मोदी की गारंटी है, वंचितों का अपमान अब बर्दाश्त नहीं’
वाराणसी, 7 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसंदीय क्षेत्र वाराणसी से पूर्वांचल के लिए 12 हजार करोड़ से ज्यादा सौगात देते हुए कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया तो अन्य कई की आधारशिला रखी। इस दौरान वाजिदपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस और विपक्षी दलों की पिछली सरकारों पर जमकर निशाना भी साधा।
पीएम मोदी ने पिछले नौ वर्षों में हुए कार्यों की तुलना पिछली सरकारों के समय हुए कार्यों से करते हुए कहा कि देश के संसाधनों पर वंचितों और गरीबों का सबसे बड़ा हक होता है। पहले रेहड़ी पटरी वालों को अपमान सहना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। गरीब को स्वाभिमान मोदी की गारंटी है और वंचितों का अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब नीयत साफ होती है तो काम होता है। हाई स्पीड ट्रेनों की खूब बात होती थी, लेकिन उसका उदाहरण देखेंगे तो समझ आएगा कि भ्रष्टाचारियों और परिवारवादियों की सरकार ने क्या किया है। उन्होंने हाईस्पीड ट्रेनों में शामिल राजधानी और शताब्दी के साथ वंदे भारत ट्रेन की लांचिंग का रिपोर्ट कार्ड रखा।
प्रधानमंत्री @narendramodi ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 2 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
ये 2 ट्रेनें हैं :
🚅 गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस
🚅 जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस@RailMinIndia pic.twitter.com/fX81ZuP1aO— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 7, 2023
50 साल में 16 राजधानी, चार साल में ही 25 वंदेभारत
पीएम मोदी ने कहा कि देश में तेज रफ्तार ट्रेन चले, इसकी बातें तो होती थी। लेकिन हाईस्पीड कही जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस केवल 50 सालों में केवल 16 रूट पर ही चल पाई है। इसी तरह शताब्दी एक्सप्रेस भी 30-35 सालों में केवल 19 रूटों पर ही सेवा दे रही है। इनसे अलग वंदे भारत ट्रेन चार साल में 25 रूट पर चलनी शुरू हो चुकी है। आज भी दो नई वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई गई है। एक वंदेभारत गोरखपुर से लखनऊ और दूसरी जोधपुर से अहमदाबाद के लिए शुरू की गई है। देश के मध्यम वर्ग में वंदे भारत सुपर हिट हो गई है। कोने-कोने से डिमांड हो रही है। वह दिन दूर नहीं, जब देश के कोने-कोने में वंदेभारत चलेगी।
पहले एसी कमरों में बनती थी योजनाएं
पीएम मोदी ने कहा, ‘पहले एसी कमरों में योजनाएं बनती थीं। जमीन पर क्या हो रहा है, पता ही नहीं चलता था। कुछ देर पहले प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से मेरी बातचीत हुई। अब लाभ भी सीधे दिया जाता है और फीडबैक भी डायरेक्ट मिल जाता है। अब किसी के लिए गुणा गणित के लिए चांस ही नहीं है। जिन लोगों ने पहले भ्रष्ट सरकार चलाई, वे लाभार्थी का नाम सुनते ही तिलमिला जाते हैं।’
‘हम आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रहे‘
उन्होंने कहा, ‘हम आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ यह हो रहा है कि जब सरकार खुद पहुंच रही है तो कमीशन और दलाली खाने वालों की दुकान बंद हो जा रही है। यानी न कोई भेदभाव न ही कोई भ्रष्टाचार हो रहा है। पिछले नौ सालों में हमने न सिर्फ एक परिवार या एक पीढ़ी के लिए योजना नहीं बनाई है। आने वाली पीढ़ियों को लाभ मिले, ऐसे काम किया है। चार करोड़ लोगों को पीएम आवास के पक्के घर मिल चुके हैं।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘यूपी में साढ़े चार लाख लोगों को पक्के घर दिए जा चुके हैं। जिन्हें ये घर मिले हैं, उनकी बहुत बड़ी समस्या खत्म हो जाती है। जिन्हें घर मिलता है तो स्वाभिमान की भावना आती है। ऐसे घर में कोई बच्चा पढ़ता है और बढ़ता है तो उसकी आकांक्षाएं बढ़ती हैं। पहले बीमारी आने पर घर बिक जाते थे। इससे कई कई पीढ़ियां बर्बाद हो जाती थी। आयुष्मान योजना इसी संकट से बचा रही हैं। इसलिए ही आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जा रहा है। असली लोकतंत्र यही है।’