महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर कांग्रेस का तंज – भाजपा की ‘वाशिंग मशीन’ फिर से चालू
नई दिल्ली, 2 जुलाई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार और पार्टी के आठ अन्य विधायकों के रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘वाशिंग मशीन’ फिर से चालू हो गई है क्योंकि इनमें से कई नेता भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों का सामना कर रहे थे और अब इन्हें ‘क्लीन चिट’ मिल गई है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को राकांपा को तोड़कर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार ने कहा कि उनकी पार्टी ने देश के विकास के लिए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा बनने का फैसला किया। अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की। राकांपा के आठ नेताओं ने भी मंत्रिपद की शपथ ली।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “भाजपा की ‘वॉशिंग मशीन’ स्पष्ट रूप से फिर चालू हो गई है। महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हुए कई नए सदस्य भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों का सामना कर रहे थे। ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग के अधिकारी उनके पीछे पड़े थे। अब उन सभी को क्लीन चिट मिल गई है।”
यह साफ है कि BJP की वॉशिंग मशीन ने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है। आज महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हुए नेताओं में से कई पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे। ED, CBI और इनकम टैक्स के अधिकारी उनके पीछे पड़े थे। अब उन सभी को क्लीन चिट मिल गई है।
महाराष्ट्र…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 2, 2023
रमेश ने कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र को भाजपा के चंगुल से मुक्त कराने के अपने प्रयास तेज करेगी। कांग्रेस महाविकास आघाड़ी गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राकांपा भी शामिल हैं।
भ्रष्टाचार और पाप की उपज है महाराष्ट्र सरकार : वेणुगोपाल
वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि महाराष्ट्रमें भाजपा का गंदी चालें चलने वाला विभाग जोर-शोर से काम कर रहा है। यह वैध रूप सेचुनी गई सरकार नहीं हैबल्कि ईडी-सुविधा प्राप्त सत्ता हथियाने वाली सरकार है। महाराष्ट्रसरकार भ्रष्टाचार और पाप की उपज है। जनता ने महाराष्ट्र के गद्दार, भ्रष्ट और समझौतावादी नेताओं को अच्छी तरह सेपहचान लिया है और अगले चुनाव में उनमें से प्रत्येक को उनके जीवनकाल का सबक सिखायाजाएगा।’
The BJP’s dirty tricks department is working on overdrive in Maharashtra. This is not a legitimately elected government, but an ED-facilitated power grab. The Maharashtra government is a product of corruption and sin. The people have very well identified the traitors, corrupt and…
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) July 2, 2023
वेणुगोपाल ने कहा, ’29 जून को पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर बात की थी।ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने वॉशिंग मशीन चालू कर दी और ये नेता इस शपथ ग्रहणसमारोह के बाद अब बिल्कुल साफ हो गए हैं।’वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुनखड़गे व राहुल गांधी ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से बात की है और उनके प्रति अपनासमर्थन व्यक्त किया है।