1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगातार दूसरी जीत से फिर शीर्ष पर पहुंचा राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगातार दूसरी जीत से फिर शीर्ष पर पहुंचा राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगातार दूसरी जीत से फिर शीर्ष पर पहुंचा राजस्थान रॉयल्स

0
Social Share

जयपुर, 27 अप्रैल। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (77 रन, 48 गेंद, चार छक्के, आठ चौके) की अगुआई में जानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद एडम जाम्पा (3-22) व रविचंद्रन अश्विन (2-35) की अचूक गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ 32 रनों की आसान जीत हासिल की और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में खुद को एक बार फिर शीर्ष पर पहुंचा दिया।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहली बार कोई टीम 200 रनों के पार पहुंची

घरेलू दर्शकों के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान रॉयल्स ने पांच विकेट पर 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में सीएसके की टीम शिवम दुबे (52 रन, 33 गेंद, चार छक्के, दो चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की कोशिशों के बावजूद छह विकेट पर 170 रन ही बना सकी। इस मुकाबले की खास बात यह रही कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहली बार कोई टीम 200 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही।

राजस्थान से पहली मुलाकात में सीएसको को 3 रनों से हार झेलनी पड़ी थी

संजू सैमसन की राजस्थानी टीम की यह धोनी एंड कम्पनी के खिलाफ मौजूदा सत्र में लगातार दूसरी जीत है। गत 12 अप्रैल को चेन्नई में भी सीएसके को तीन रनों की संकीर्ण हार झेलनी पड़ी थी। लगातार दो हार के बाद जीत की पटरी पर लौटे राजस्थान रॉयल्स के अब सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बराबर 10 अंक हो गए हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण रॉयल्स की टीम शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं लगातार तीन जीत से शीर्ष पर जा पहुंचे सीएसके फिर तीसरे स्थान पर जा खिसका है। वैसे टाइटंस ने अन्य दो टीमों के आठ की तुलना में एक मैच कम खेला है।

जाम्पा और अश्विन के सामने धीमी शुरुआत से उबर नहीं सके सीएसके के बल्लेबाज

मुकाबले का जहां तक सवाल है तो कठिन लक्ष्य के समक्ष चेन्नई की पारी शुरू करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (47 रन, 29 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) को डेवोन कॉनवे (8) से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। सुपर किंग्स की धीमी शुरुआत का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि पावर प्ले में एक विकेट पर 42 रन ही बन सके, जो मौजूदा सत्र में शुरुआती छह ओवर में टीम का न्यूनतम स्कोर रहा। अंततः लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज जाम्पा ने इन दोनों को लौटा दिया।

स्कोर कार्ड

उधर अश्विन ने 11वें ओवर में अजिंक्य रहाणे (15) व अंबाती रायुडू (0) का शिकार करने के साथ सीएसके को गहरा झटका दे दिया (4-73)। इसके बाद शिवम दुबे व मोईन अली (23 रन, 12 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने 25 गेंदों पर 51 रन जोड़े तो दुबे व रवींद्र जडेजा (नाबाद 23 रन, 15 गेंद, तीन चौके) ने 31 गेंदों पर 46 रनों की भागीदारी की, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ।

यशस्वी व बटलर के बाद ध्रुव व पडिक्कल ने दिखाए तेज हाथ

इससे पहले रॉयल्स की पारी में पचासा जड़ने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ यशस्वी व जोस बटलर (27 रन, 21 गेंद, चार चौके) ने 50 गेंदों पर ही 84 रनों की तेज साझेदारी कर दी। हालांकि कप्तान संजू सैमसन (17) व शिमरोन हेटमायर (8) नहीं चल सके। लेकिन ध्रुव जुरेल (34 रन, 15 गेंद, दो छक्के, तीन चौके,) व देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 27 रन, 13 गेंद, पांच चौके) के बीच पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 20 गेंदों पर 48 रनों की भागीदारी से टीम 200 के पार पहुंच गई।

शुक्रवार का मैच : पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (मोहाली, शाम 7.30 बजे)।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code