1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. Akanksha Dubey Suicide: पंचतत्व में विलीन हुई अभिनेत्री आकांक्षा दुबे, पुलिस आरोपी गायक समर की तलाश में कर रही छापेमारी
Akanksha Dubey Suicide: पंचतत्व में विलीन हुई अभिनेत्री आकांक्षा दुबे, पुलिस आरोपी गायक समर की तलाश में कर रही छापेमारी

Akanksha Dubey Suicide: पंचतत्व में विलीन हुई अभिनेत्री आकांक्षा दुबे, पुलिस आरोपी गायक समर की तलाश में कर रही छापेमारी

0
Social Share

वाराणसी, 28 मार्च। भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के शव के पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की रात मणिकर्णिका घाट पर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके परिजन और शुभचिंतक मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार इस मामले के आरोपितों के करीबी शुभचिंतक बनकर मौजूद रहे।

अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की आत्महत्या मामले में आरोपित भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह की गिरफ्तारी के लिए यूपी के कई जिलों में क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची है। एक टीम गायक के गांव में सक्रिय है तो वहीं अन्य जनपदों में रह रहे उसके रिश्तेदारों और करीबियों के यहां भी टीम छापेमारी कर सकती है। सूत्र बताते हैं कि यदि आरोपित पुलिस की पकड़ में नहीं आया तो पुलिस उसके स्वजन और रिश्तेदारों को हिरासत में सकती है।

  • पुलिस कर रही जांच

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस उलझी हुई है। सोमवार को अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने मीडिया को बताया कि शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल से कराया जा रहा है। जांच पूरी निष्पक्षता के साथ होगी। इसके लिए विशेष पुलिस टीम लगाई गई है।

  • गायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संतोष सिंह ने कहा की मृतका आकांक्षा की मां मधु दुबे की ओर से सारनाथ थाने में आत्महत्या के लिए दुष्पेरण की तहरीर दी गई है। इस आधार पर भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके सम्बंधी संजय सिंह के खिलाफ धारा 306 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code