1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. दिग्विजय सिंह ने मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को दी धमकी, कहा- कांग्रेस की सरकार आने पर तुझे छोड़ेंगे नहीं
दिग्विजय सिंह ने मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को दी धमकी, कहा- कांग्रेस की सरकार आने पर तुझे छोड़ेंगे नहीं

दिग्विजय सिंह ने मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को दी धमकी, कहा- कांग्रेस की सरकार आने पर तुझे छोड़ेंगे नहीं

0
Social Share

भोपाल, 20 मार्च। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने गुना में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को धमकी दी। यही नहीं, उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को भी चेतावनी दी कि अगर निर्दोष लोगों को पकड़ा गया तो उनसे बुरा कोई नहीं होगा।

  • ”सरकार कांग्रेस की आ गई तो तुझे छोड़ेंगे नहीं।’

गुना के बमोरी विधानसभा में शनिवार रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने स्थानीय विधायक और पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ”मैं आज इस मंच से मंत्री को धौंस दे रहा हूं कि तू नहीं सुधरा और सरकार कांग्रेस की आ गई तो तुझे छोड़ेंगे नहीं।”

  • ‘यह हुकूमत जनता की है, दलालों और लुटेरों की नहीं’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हुकूमत जनता की है, न कि दलालों और लुटेरों की। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि एक बार फिर अधिकारियों और कर्मचारियों से कह रहा हूं कि देश में सरकार संविधान, नियम और कानून से चलती है। इनका जो पालन नहीं करेगा, उसे हम देख लेंगे। हम निचली अदालत से लेकर शीर्ष अदालत तक लड़ेंगे।

  • महेंद्रसिंह सिसोदिया ने किया पलटवार

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें पता नहीं कि उन्हें धमकी किस बात के लिए दी गई है। सिसोदिया ने कहा, ”मैं अच्छा करना जानता हूं, बुरा नहीं। यदि बदले की भावना से काम करता तो आधे से ज्यादा कांग्रेस खाली हो चुकी होती।” पंचायत मंत्री ने कहा, ”मैं जीवन में सिर्फ ईश्वर के अलावा अपने नेता से डरा हूं। जहां तक अधिकारी और कर्मचारियों की बात हो तो वे पहले राघवगढ़ को ठीक करें, इसके बाद बाद दूसरी जगह देखें।”

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code