दिल्ली शराब घोटाला : आपराधिक षड्यंत्र रचने और सबूत नष्ट करने के आरोप में हुई मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी
नई दिल्ली, 26 फरवरी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चर्चित शराब घोटाला केस में रविवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया आखिरकार केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की गिरफ्त में आ ही गए।
एक ब्यूरोक्रेट ने भी सीधे तौर पर सिसोदिया का नाम लिया था
सीबीआई ने लगभग आठ घंटे की गहन पूछताछ के बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी की औपचारिकता पूरी की। सूत्रों पर भरोसा करें तो सिसोदिया को इस घोटाले में आपराधिक षड्यंत्र रचने और सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
एक ब्यूरोक्रेट के बयान के बारे में भी बताया जा रहा है कि उन्होंने इस कथित शराब घोटाले में सीधे तौर पर मनीष सिसोदिया का नाम लिया था। धारा 164 के तहत अधिकारी ने अपने बयान में सिसोदिया का नाम लिया है। इन सभी अहम बिंदुओं को सीबीआई ने काफी गंभीरता से लिया है।
कई तरह के सवालों के जवाब सिसोदिया नहीं दे पाए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई की पूछताछ में कई तरह के सवालों के जवाब सिसोदिया नहीं दे पा रहे थे। कुछ ऐसे सबूत सीबीआई के पास थे, जिसे लेकर सिसोदिया से पूछताछ की गई थी। लेकिन कहा जा रहा है कि सिसोदिया इसके जवाब ठीक से नहीं दे पाए।
चार्जशीट में जिक्र – 11 मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के बाद नष्ट कर दिए गए
बताया जा रहा है कि सिसोदिया के खिलाफ जो चार्जशीट दायर की गई है, उसमें इस बात का जिक्र है कि 11 मोबाइल फोन का इस्तेमाल सिसोदिया या फिर उनके आसपास के लोगों ने किये थे। बाद में इन मोबाइल फोन्स को नष्ट किया गया था। सीबीआई ने इन बातों को काफी गंभीरता से लिया है।
सोमवार को सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया जाएगा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष सिसोदिया जब पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे सीबीआई दफ्तर में पहुंचे थे, तब उन्हें दोपहर के वक्त लंच के लिए बाहर नहीं जाने दिया गया था। वहीं पर खाना मंगवाया गया था। इसके बाद ही साफ हो चुका था कि सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है। आगे की प्रक्रिया यह है कि 24 घंटे के अंदर सीबीआई की टीम उन्हें कोर्ट में पेश करेगी और फिर उनका मेडिकल कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि सोमवार को मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
तेरे ज़ुल्म की इंतेहा अब हम देखेंगे
तू गोली रख तैयार, हम सिर पर कफ़न बांधेंगे।#ModiFearsKejriwal pic.twitter.com/R9ZrMerj34— AAP (@AamAadmiParty) February 26, 2023
गिरफ्तारी पर भड़की ‘आप‘, संजय सिंह बोले – तानाशाही की इंतेहा हो गई
इस बीच मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी भड़क गई है। ‘आप’ सासंद संजय सिंह ने कहा है कि तानाशाही की इंतेहा हो गई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘तुम्हारी तानाशाही का अंत होगा मोदी जी, मनीष सिसोदिया जी बाहर आएंगे । देश के करोड़ों लोगों की दुआएं उनके साथ हैं, देश के करोड़ों लोगों का धिक्कार आपके साथ है। देशभर के लोग इसे देख रहे हैं, जनता इसका जवाब देगी।’
भाजपा बोली – एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा
वहीं सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर कहा, ‘आख़िरकार, 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने AAP के कट्टर भ्रष्टाचारी मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में गिरफ्तार कर लिया। केजरीवाल याद रखना, एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा। घोटालों में लिप्त केजरीवाल सरकार की असलियत जनता के सामने है। भ्रष्टाचारी AAP का पतन निश्चित है।’ उधर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा, ‘गुनाह करके कहां जाओगे ग़ालिब, ये जमीं ये आसमां सब AAP ही का तो है!’