Twitter पर जल्द ही मिलेंगे नए फीचर्स – अब किसी भी देश की भाषा का कर पाएंगे अनुवाद
नई दिल्ली, 21 जनवरी। एलन मस्क ने जब से ट्विटर के सीईओ के तौर पर कमान संभाली है, तब से इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं। अब कम्पनी ने ट्विटर के कुछ नए फीचर्स की जानकारी दी है, जो आने वाले महीनों में प्लेटफॉर्म का हिस्सा होंगे।
गौरतलब है कि ब्लू टिक से लेकर बीते कुछ महीनों में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कई बदलाव और अपडेट किए हैं। इतना ही नहीं यह काफी लंबे समय से चर्चा का विषय भी रहा है। इसका मुख्य कारण कम्पनी के CEO एलन मस्क रहे हैं।
एलन मस्क ने एक ट्वीट में दी जानकारी
अब ट्विटर जल्द ही अन्य देशों के ट्वीट्स का ट्रांसलेट और सजेशन देना शुरू कर देगा। एलन मस्क ने शनिवार को एक एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अगला अपडेट यूजर्स को उनकी कस्टम सेटिंग्स से रिकमेंडेड ट्वीट्स पर स्विच करना बंद करना होगा। इस महीने की शुरुआत में मस्क ने कई अन्य अपडेट की घोषणा की थी, जिसमें रिकमेंडेड और फॉलोड ट्वीट्स के बीच टॉगल करने के लिए लेफ्ट-राइट स्वाइप फीचर और एक बुकमार्क बटन शामिल किया गया।
रिकमेंड किए जाने से पहले अनुवाद किया जाएगा ट्वीट्स
एलन मस्क ने अपने ट्वीट में बताया कि आने वाले महीनों में, ट्विटर अन्य देशों के ट्वीट्स का अनुवाद करेगा और सजेशन देगा। मस्क ने यह भी कहा कि हर दिन अन्य देशों, खासकर जापान से एपीक ट्वीट्स आते हैं। उन्होंने भी बताया कि रिकमेंड किए जाने से पहले ट्वीट्स को ट्रांसलेट किया जाएगा। मस्क ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अगला ट्विटर अपडेट यह याद रखेगा कि क्या आप Recommed फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं।