1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. UIDAI ने किया बदलवाव – अब सिर्फ परिवार के मुखिया के कहने से बदल जाएगा आधार में आपका पता  
UIDAI ने किया बदलवाव – अब सिर्फ परिवार के मुखिया के कहने से बदल जाएगा आधार में आपका पता  

UIDAI ने किया बदलवाव – अब सिर्फ परिवार के मुखिया के कहने से बदल जाएगा आधार में आपका पता  

0
Social Share

नई दिल्ली, 3 जनवरी। आधार कार्ड में अपना पता अपडेट करवाने के लिए आमजन को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, UIDAI ने आधार में पता बदलवाने के नियम में बदलाव तिया है। नए नियम के अनुसार अगर आपके पास एड्रेस अपडेट करवाने के लिए कोई दस्तावेज या डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप अपने परिवार के मुखिया की सहमति यानी Head of Family (HOF) की मदद से अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं।

UIDAI की सुविधा, कैसे होता है काम

यूआईडीएआई की इस नई सुविधा से उन लोगों को काफी मदद मिलेगी, जिन लोगों के पास आधार अपडेट करवाने के लिए खुद के नाम पर जरूरी डॉक्यूमेंट नहीं होता है। ऐसे लोग अपने रिश्तेदार की मदद से आधार में अपना पता अपडेट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको राशन कार्ड या फिर आपके मार्कशीट, मैरिज सर्टिफिकेट, पासपोर्ट जैसे किसी भी दस्तावेज को पेश करना होगा, जिससे आपके और हेड ऑफ फैमिली के बीच संबंध स्थापित हो सके।

UIDAI made changes, head of family, address change in Aadhaar, HOF यानी अगर आपके पास कोई भी ऐसा दस्तावेज है, जिसकी मदद से आप अपने और हेड ऑफ फैमिली के बीच संबंध का प्रमाण दे सकते हैं तो उसकी मदद से आपका आधार अपडेट हो जाएगा। आप इस डॉक्यूमेंट और सेट फॉर्मेट में सेल्फ-डिक्लेरेशन देकर अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं।

इस प्रकार परिवर्तित करा सकते हैं आधार का पता

यूआईडीएआई के मुताबिक 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति परिवार का हेड ऑफ फैमिली के रोल को निभा सकता है। आप आधार कार्ड में अपना पता आसानी से घर बैठे भी बदलवा सकते हैं। इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा।

  • https://myaadhaar.uidai.gov.in पर लॉगइन करके अपडेट आधार (Update Aadhaar) पर क्लिक करें।
  • आपको HOF के Aadhaar Number को दर्ज करना होगा।
  • HOF के साथ अपने रिलेशन को सत्यापित करने के लिए वो डॉक्यूमेंट अटैच करना होगा।
  • इसके बाद आपको 50 रुपये की सुविधा शुल्क देनी होगी।
  • शुल्क जमा करने के बाद HOF के पास एक मैसेज जाएगा, जिसमें एड्रेस रिक्वेस्ट किया जाएगा।
  • HOF द्वारा सहमति मिलने के बाद आपके आधार अपडेट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 30 दिनों के भीतर यह पूरा हो जाएगा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code