सिक्किम में दर्दनाक सड़क हादसा : खाई में वाहन गिरने से सेना के 16 जवान शहीद
नई दिल्ली, 23 दिसम्बर। सिक्किम के जेमा में एक सड़क हादसे में सेना के 16 जवान शहीद हो गए हैं। एक तीखे मोड़ से गुजरते वक्त सेना का ट्रक गहरी खाई में गिर गया, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ।
चत्तेन से थांगू की ओर जा रहा था सेना का काफिला
सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि शुक्रवार को उत्तर सिक्किम के जेमा में यह घटना हुई। दुखद सड़क हादसे में 16 बहादुर जवानों की जान चली गई। जिस वाहन के साथ यह हादसा हुआ है, वह सेना के ही काफिले की तीन गाड़ियों में से एक था। ये गाड़ियां चत्तेन से थांगू की ओर जा रही थीं। इसी दौरान एक तीखे मोड़ से गुजरते वक्त वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
तीखे मोड़ से गुजरते वक्त गहरी खाई में गिरा एक वाहन
घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान चलाया गया और चार घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर निकाला गया। इस हादसे में शहीद होने वाले जवानों में 3 जूनियर कमिशंड अधिकारी हैं और 13 सैनिक हैं। सेना की ओर से शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्ति की गई है।